जबलपुर। जिले के अधारताल थाना क्षेत्र में मगन सिद्दीकी नाम के भाजपा नेता पर चाकुओं से जानलेवा हमला हुआ है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का आरोप है कि मगन सिद्दीकी अधारताल इलाके में लंबे समय से होने वाले नशे के कारोबार के खिलाफ शिकायत करते रहे हैं. इन्हीं नशे के कारोबारी ने मगन सिद्दीकी के ऊपर हमला करवाया है. वह मगन सिद्दीकी की हत्या करवाना चाहते थे.
पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया
जबलपुर में भाजपा नेता मगन सिद्दीकी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है. देर रात हुई वारदात के बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जानलेवा हमला करने के आरोप में वसीम डांगर, वसीम अली और मोनू अंसारी नाम के तीन आरोपियों को दबोच लिया है. इन्हीं तीनों आरोपियों ने मिलकर ही भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष और पार्टी के सक्रिय नेता मगन सिद्दीकी को घेर कर जानलेवा हमला बोल दिया था.
चाकू से भाजपा नेता पर हमला
चाकू के तेज वार से भाजपा नेता मगन सिद्दीकी के गले में गहरी चोटें आई .है जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल विक्टोरिया में दाखिल कराया गया है. वारदात उस वक्त हुई जब भाजपा नेता मगन सिद्दीकी अपनी मोटर साइकिल से अधारताल थाना इलाके के कृषि विश्वविद्यालय के सामने से गुजर रहे थे. तभी कृषि विश्वविद्यालय के गेट नंबर 1 के पास वसीम डांगर ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर बीजेपी नेता पर हमला बोल दिया.
यहां पढ़ें... बीजेपी विधायक की गाड़ी पर पत्थर से अटैक, शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे अशोकनगर में बीजेपी के वरिष्ठ नेता पर 3 नकाबपोश बाइक सवारों ने किया जानलेवा हमला |
नशे के खिलाफ मुहिम चला रहे थे भाजपा नेता सिद्दीकी
भाजपा नेता मगन सिद्दीकी पिछले लंबे समय से नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ मुहिम चला रहे थे. नशे के इंजेक्शनों को बेचने वालों की उनके द्वारा लगातार पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई भी कराई जा रही थी. इसी बात से भड़के आरोपियों ने भाजपा नेता मंगन सिद्दीकी को निशाना बनाया. अधारताल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में मुख्य आरोपी वसीम डांगर और उसके दो साथियों वसीम अली और मोनू अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. इधर वारदात में घायल भाजपा नेता मगन सिद्दीकी की हालत नाजुक बनी हुई है. जिला अस्पताल के डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. भाजपा नेता पर हुए हमले की जानकारी पाकर बड़ी तादाद में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी जिला अस्पताल पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.