बागपत: बागपत जिले में बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसके आधार पर पीड़ित बीजेपी नेता ने पोहचा थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
घटना जिले के बड़ौत कोतवाली इलाके के आवास विकास कॉलोनी का है. जहां बीजेपी नेता धूम सिंह का आवास है. रविवार को धूम सिंह अपने घर में ठेकेदारी से संबंधित काम निपटा रहे थे. तभी बड़ौत के ही गुराना रोड निवासी चार लोग वहां आए और विवाद करने लगे उसी दौरान धारदार हथियार से हमला भी कर दिए. जिसमें एक युवक घायल हो गया. हथियारों के साथ कुछ आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसको सबूत के रूप में पुलिस को सौंप दिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश मे जुट गई है.
पीड़ित ठेकेदार और बीजेपी नेता धूम सिंह ने मीडिया को बताया कि, घर पर बैठ कर हिसाब किताब कर रहे थे तभी अमरपाल और उसके भाई अपने दो अन्य साथियों के साथ आए और मेरे ऊपर हमला कर दिया. मेरा 22 से 23 लाख रूपये उनके पास है. पिछले दो साल से रूपये मांग रहा हूं लेकिन उनका कहना था कि, ना तो पैसे देंगे और ना ही माल डालेंगे. मुझे पैसे ना लौटाना पड़े इसलिए मेरे पर हमला किया गया है.
ये भी पढें: गोरखपुर में चाकूबाजी; युवकों और होटल मैनेजर पर जानलेवा हमला, दो की हत्या