फिरोजाबादः बजरंग दल के जिलाध्यक्ष पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में जिलाध्यक्ष घायल हो गए हैं. वहीं, इस घटना को लेकर बजरंग दल के नेताओं ने थाने पर जमकर हंगामा भी किया था. वारदात के एक दिन बाद शुक्रवार को पुलिस ने दो आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट भी कर लिया है.
पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक, बजरंग दल के जिलाध्यक्ष शुभम प्रताप सिंह पर गुरुवार को नारखी थाना क्षेत्र में मिश्रा मैरिज होम के पास समुदाय विशेष के लोगों ने उन्हें घेर कर लाठी-डंडों के साथ हमला कर दिया. जिसमें उनके गंभीर चोटें आईं है. किसी तरह जिलाध्यक्ष ने भाग कर थाने पहुंचकर अपनी जान बचायी. मामला गंभीर था इसलिए पुलिस और बजरंग दल के अन्य नेता हरकत में आये. नेताओं ने गुरुवार की शाम को थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया और तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी की. पुलिस ने जिलाध्यक्ष का डॉक्टरी परीक्षण कराने के साथ ही केस दर्ज कर लिया था.
थाना प्रभारी नारखी राजेश सिंह ने बताया कि दो नामजद आरोपी शाहिद पुत्र लाल मोहम्मद और बबलू पुत्र नूर मोहम्मद निवासी धौकल को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में 13 लोगों को नामजद और 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले की एफआईआर दर्ज करायी गयी थी. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. दोनों एक ही गांव के है, जिनमें पहले से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है.