अलीगढ़ : इगलास थाना क्षेत्र के दुमेड़ी गांव में वर्चस्व की लड़ाई में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक के दोनों पैर कुल्हाड़ी से काट दिए. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज भेजा गया. वहां उसका इलाज हो रहा है. पुलिस के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है.
बताया जा रहा है कि थाना इगलास क्षेत्र के दुमेड़ी गांव निवासी युवक अपने भाई के साथ कहीं जा रहा था. इसी दौरान 4-5 लोगों ने उसे घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी. गोली चलने पर एक युवक वहां से बचकर भाग निकला. इस दौरान आरोपियों ने एक युवक को पकड़ लिया और उसके साथ खूब मारपीट की. आरोप है कि मारपीट करने के बाद हमलावरों ने कुल्हाड़ी से उसके दोनों पैरों पर हमला बोल दिया और पैर काट दिए. वहीं गोली चलने और युवक के पैर काटे जाने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. किसी ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पहुंची पुलिस ने मामला संभाला.
इगलास सीओ कृष्ण गोपाल का कहना है कि दो पक्षों के बीच वाहनों में टक्कर होने की वजह से विवाद हो गया था. इसके बाद मारपीट हुई थी. मारपीट की वजह से एक पक्ष के युवक को गंभीर चोटें आई हैं. घायल युवक को मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया है. संबंधित आरोपियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है.
यह भी पढ़ें : राजस्थान: खेत में महिला की बेरहमी से हत्या, पैर काटकर लूट लिये कड़े