भोजपुर: बिहार के आरा में डीजे संचालक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. अहले सुबह गांव के खेत से उसका शव बरामद हुआ है. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शोभी डुमरा की है. घटना से आक्रोशित लोगों ने आरा-सरैया मुख्य मार्ग को जामकर आरोपी के गिरफ्तारी की मांग की. सूचना पर एएसपी और मुफ्फसिल थाना की पुलिस पहुंची और लोगों को समझा-बुझाने की कोशिश में जुट गई.
आरा में डीजे संचालक की हत्या: घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शोभि डुमरा गांव के हरेंद्र कुमार के पुत्र नीरज कुमार की हत्या की गई है.परिजनों के द्वारा बताया गया कि नीरज डीजे भाड़ा पर लेकर गांव के ही सोनू नाम के व्यक्ति के यहां बरहिया कार्यक्रम में गया था, जहां पर नर्तकियों का नाच प्रोग्राम भी चल रहा था. सुबह 3 बजे तक प्रोग्राम चला है और उसके बाद किसी बात को लेकर नीरज की पीट-पीटकर और गला दबाकर हत्या कर दी गई है.
"नीरज की हत्या कर पास के खेत में उसका शव फेंक दिया गया. सुबह जब शौच करने के लिए ग्रामीण उठे तो देखें खेत में शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी."- परिजन
मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस: लोगों से जानकारी मिलने के बाद घटनास्तल पर पहले पहुंची और उसके बाद एएसपी परिचय कुमार पहुंचे. एएसपी ने बताया कि गला दबाकर और पीट-पीटकर युवक की हत्या की हुई है. पटना से फॉरेंसिक टीम बुलाया जा रहा है. घटना का स्पष्ट कारण अभी कुछ सामने नहीं आया है, कई लोगों से पूछताछ की जा रही है. परिजनों को समझा बूझकर सड़क को खाली कर दिया गया है.
"खाने-पीने के दौरान उपजे विवाद में युवक की हत्या होने की आशंका है. पुलिस टीम हर एंगल से जांच पड़ताल कर रही है. शव को अपने कब्जे में ले लिया गया है और सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है."- परिचय कुमार, एएसपी
ये भी पढ़ें: सनकी शख्स ने पत्नी-सास और 2 बच्चों को पीट-पीटकर मार डाला, 2 बच्चों ने कंबल में छिपकर बचाई जान - Murder In Madhubani