झालावाड़.जिले के कामखेड़ा थाना क्षेत्र के खेड़ा मेवातियां के समीप नेवच नदी में गुरुवार सुबह एक युवक का शव मिला. मृतक की पहचान प्रेम नारायण मीणा नामक युवक के रूप में हुई, जो गत 19 मार्च से अपने घर से लापता चल रहा था. ग्रामीणों की सूचना पर कामखेड़ा थाना अधिकारी मय जाप्ते मौके पर पहुंचे और शव को नदी से बाहर निकालकर अकलेरा चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवाया.
कामखेड़ा थाना प्रभारी सुनील वर्मा ने बताया कि क्षेत्र के जैतपुर गांव का निवासी वनकर्मी प्रेम नारायण गत 19 मार्च से लापता था. परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी की सूचना दे रखी थी. पुलिस और परिजन भी उसकी तलाश कर रहे थे. इस बीच गुरुवार सुबह ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि खेड़ा मेवतियां के समीप नेवच नदी में किसी का शव पड़ा है. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला, जिसकी शिनाख्त प्रेम नारायण मीणा के तौर पर हुई.
पढ़ें : ऑपरेशन मासूम के तहत 17 बाल श्रमिकों को करवाया मुक्त, दुकानदारों को किया पाबंद
मृतक के कपड़े और बाइक भी नदी किनारे ही मिले हैं, ऐसे में अंदेशा है कि मृतक नहाने के लिए नदी में उतरा होगा और हादसे का शिकार हो गया. पुलिस द्वारा शव को अकलेरा चिकित्सालय की मोर्चरी भेजा गया है. मृतक के परिजनों द्वारा घटना को लेकर कोई संदेह नहीं जताया गया है. मामले को लेकर पुलिस द्वारा अनुसंधान जारी है.