बरेली : जिले के खमरिया सानी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने पर हड़कंप मच गया. युवक मंगलवार रात 9 बजे से लापता था और बुधवार सुबह उसका शव बाग के किनारे चकरोड पर पड़ा मिला. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ग्रामीणों के मुताबिक, 'मंगलवार रात में चंद्रसेन मौर्य (45) को गांव के ही राजबीर मौर्य और ओमपाल प्रजापति घर से बुलाकर ले गए थे. जिसके बाद चंद्रसेन वापस नहीं लौटा.' सुबह करीब 6 बजे मंडनपुर के एक ग्रामीण ने बाग के किनारे चकरोड पर चंद्रसेन को अचेत अवस्था में देखा. जिसके बाद उसने तुरंत गांव वालों को सूचना दी. सूचना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मृतक की पत्नी उषा देवी और बेटी सूचना पाकर मौके पर पहुंची. पति की मौत की खबर के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. चंद्रसेन मौर्य चौकीदारी कर अपने परिवार को पालन पोषण करता था.
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चंद्रसेन के मुंह से खून निकल रहा था. पेट पर चोट के निशान थे. प्रथम दृष्टया हत्या का संदेह जताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर क्राइम अवधेश यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा.
प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ तोमर ने बताया कि मृतक चन्द्रसेन के परिवार से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर मिलने के आधार पर कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. गांव के दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
यह भी पढ़ें : खेत में काम कर रहे मजदूर को बाघ ने बना डाला निवाला, एक किमी दूर मिला शव