ETV Bharat / state

बरेली में बेटी के जन्मदिन पर सामान लेने गए युवक का शव संदिग्ध हालात में मिला, हत्या का आरोप

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 27, 2024, 8:33 AM IST

बेटी के जन्मदिन के लिए फतेहगंज पश्चिमी बाजार से सामान लेने गए युवक का शव कस्बे से कुछ दूरी पर स्थित राधाकृष्ण मंदिर के पास संदिग्ध हालात में मिला है. परिजनों ने एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
मृतक की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

बरेली : जिले के थाना फतेहगंज पश्चिमी में बेटी के जन्मदिन के लिए सामान लेने गए युवक का शव कस्बे से कुछ दूरी पर नेशनल हाईवे स्थित राधाकृष्ण मंदिर के पास संदिग्ध हालात में मिला. परिजनों ने एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र के चिटौली निवासी कमल मौर्या ने बताया कि उनके बड़े भाई रामबाबू मौर्या (35) की बड़ी बेटी नैना का 25 जनवरी को जन्मदिन था. शाम 6 बजे रामबाबू जन्मदिन के लिए फतेहगंज पश्चिमी बाजार से सामान लेने के लिए गए थे. देर रात तक वापस न आने पर परिजनों ने काफी तलाश किया पर उसका पता नहीं चला. शुक्रवार दोपहर बाद परिजनों को सूचना मिली कि रामबाबू का शव राधाकृष्ण मंदिर के पास जंगल में रोड से 50 मीटर दूर पर पड़ा है. बाइक रोड किनारे पर पड़ी थी. रामबाबू के चेहरे और सिर में चोट के निशान मिले हैं. परिजनों ने बताया कि यदि सड़क हादसा होता तो बाइक में भी टूटफूट होती. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रामबाबू की मौत के बाद से पत्नी जावित्री, बेटी नैना और पायल का रो-रोकर बुरा हाल है.

थाना प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडे ने बताया कि नेशनल हाईवे किनारे राधा कृष्ण मंदिर के पास एक संदिग्ध बाइक खड़ी होने कि सूचना मिली थी. पुलिस ने जब उसके आस पास तलाश किया तो जंगल में एक शव मिला. शव की शिनाख्त गांव चिटौली के रामबाबू के रूप में हुई है. शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है, उधर परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : शराब के लिए पैसे नहीं देने पर पिता ने बेटे को मारी गोली, मौत

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर में पिता ने 3 महीने की बेटी को गला दबाकर मार डाला, चौकाने वाली वजह आयी सामने

मृतक की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

बरेली : जिले के थाना फतेहगंज पश्चिमी में बेटी के जन्मदिन के लिए सामान लेने गए युवक का शव कस्बे से कुछ दूरी पर नेशनल हाईवे स्थित राधाकृष्ण मंदिर के पास संदिग्ध हालात में मिला. परिजनों ने एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र के चिटौली निवासी कमल मौर्या ने बताया कि उनके बड़े भाई रामबाबू मौर्या (35) की बड़ी बेटी नैना का 25 जनवरी को जन्मदिन था. शाम 6 बजे रामबाबू जन्मदिन के लिए फतेहगंज पश्चिमी बाजार से सामान लेने के लिए गए थे. देर रात तक वापस न आने पर परिजनों ने काफी तलाश किया पर उसका पता नहीं चला. शुक्रवार दोपहर बाद परिजनों को सूचना मिली कि रामबाबू का शव राधाकृष्ण मंदिर के पास जंगल में रोड से 50 मीटर दूर पर पड़ा है. बाइक रोड किनारे पर पड़ी थी. रामबाबू के चेहरे और सिर में चोट के निशान मिले हैं. परिजनों ने बताया कि यदि सड़क हादसा होता तो बाइक में भी टूटफूट होती. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रामबाबू की मौत के बाद से पत्नी जावित्री, बेटी नैना और पायल का रो-रोकर बुरा हाल है.

थाना प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडे ने बताया कि नेशनल हाईवे किनारे राधा कृष्ण मंदिर के पास एक संदिग्ध बाइक खड़ी होने कि सूचना मिली थी. पुलिस ने जब उसके आस पास तलाश किया तो जंगल में एक शव मिला. शव की शिनाख्त गांव चिटौली के रामबाबू के रूप में हुई है. शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है, उधर परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : शराब के लिए पैसे नहीं देने पर पिता ने बेटे को मारी गोली, मौत

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर में पिता ने 3 महीने की बेटी को गला दबाकर मार डाला, चौकाने वाली वजह आयी सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.