नई दिल्ली: दिल्ली के प्रशांत विहार थाना इलाके में एक युवक का शव मिला. मृतक पर धारदार हथियार से वार किया गया था. जानकारी के अनुसार, मृतक युवक डिलीवरी बॉय का काम करता था. पुलिस ने शव को अंबेडकर अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है. रविवार सुबह सवा सात बजे के करीब स्वर्ण जयंती पार्क में शव मिलने की बात सामने आई, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. रोहिणी जिले के डीसीपी अमित गोयल द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, घटना को लेकर सुबह पीसीआर कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि पार्क में शव देखा गया है. पुलिस के मुताबिक, युवक पर चाकू से वार किया गया था. मृतक की उम्र 40 साल बताई जा रही है और वह डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता था.
रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके में 40 वर्षीय व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मृतक डिलीवरी बॉय का काम करता था। हत्या की वजह या हथियारों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है: दिल्ली पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2024
पुलिस ने मामला किया दर्ज: एफएसएल और क्राइम टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के बाद युवक के शव को अंबेडकर अस्पताल में भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक, वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ मूल रूप से संत कबीर नगर में रहता था. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि इस घटना के पीछे की असली वजह क्या है.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के डेंटल कॉलेज के हॉस्टल में MDS की छात्रा ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
यह भी पढ़ें- दिल्ली के शालीमार बाग में नाबालिग लड़के की बेरहमी से हत्या, खून से लथपथ मिला शव