ETV Bharat / state

कार में मिला खून से लथपथ युवक का शव, गोली मारने की आशंका, पिता ने मुस्लिम लड़के पर लगाया हत्या का आरोप - Crime News - CRIME NEWS

बिजनौर में बंद कार में एक युवक का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Dead body of young man found in Kaa in Bijnor uttar pradesh
थाना कोतवाली
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 22, 2024, 3:56 PM IST

संग्राम सिंह, सीओ सिटी, बिजनौर

बिजनौर: जिले में सोमवार को खून से लथपथ सड़क किनारे युवक की कार में लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. झलरा गांव में बंद कार में ड्राइवर सीट पर गोली लगी युवक का शव देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के भेजकर जांच पड़ताल की. इसके साथ ही डॉग स्क्वायड की मदद से साक्ष्य एकत्रित किए. युवक की पहचान त्रिलोकपुर गांव रहने वाले रोहन के रूप में हुई है.

पिता ने लगाया हत्या का आरोप

रोहन के पिता संजीव ने बताया कि कल रविवार को उनका बेटा शाम को 6:30 बजे कार लेकर घर से निकला था. आज सुबह उनको सूचना मिली कि उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जब वह मौके पर पहुंचे तो उनके बेटे की मौत हो चुकी थी. रोहन के पिता ने एक मुस्लिम युवक पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि मुस्लिम लड़का कुछ दिन पहले जेल गया था. जमानत पर कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था.


पुलिस जांच में जुटी
सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि मृतक बिजनौर के त्रिलोकपुर गांव का रहने वाला था. शुरुआती जांच में पता चला कि मृतक रोहन ने आत्महत्या की है. मृतक रोहन कुछ महीने पहले अपने साथी के साथ मिलकर बिजनौर में दिनदहाड़े एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के अलावा कई और पहलुओं से भी इस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: सुबह घर से निकला युवक रात में मिला मृत, बाग में पड़ा था शव, धारदार हथियार से रेता गया गला

ये भी पढ़ें: सिरकटी लाश के रहस्य से पुलिस ने उठाया पर्दा, तीन बच्चों की मां प्रेमी पर बना रही थी शादी का दबाव, घरवालों के साथ मिलकर मार डाला


संग्राम सिंह, सीओ सिटी, बिजनौर

बिजनौर: जिले में सोमवार को खून से लथपथ सड़क किनारे युवक की कार में लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. झलरा गांव में बंद कार में ड्राइवर सीट पर गोली लगी युवक का शव देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के भेजकर जांच पड़ताल की. इसके साथ ही डॉग स्क्वायड की मदद से साक्ष्य एकत्रित किए. युवक की पहचान त्रिलोकपुर गांव रहने वाले रोहन के रूप में हुई है.

पिता ने लगाया हत्या का आरोप

रोहन के पिता संजीव ने बताया कि कल रविवार को उनका बेटा शाम को 6:30 बजे कार लेकर घर से निकला था. आज सुबह उनको सूचना मिली कि उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जब वह मौके पर पहुंचे तो उनके बेटे की मौत हो चुकी थी. रोहन के पिता ने एक मुस्लिम युवक पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि मुस्लिम लड़का कुछ दिन पहले जेल गया था. जमानत पर कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था.


पुलिस जांच में जुटी
सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि मृतक बिजनौर के त्रिलोकपुर गांव का रहने वाला था. शुरुआती जांच में पता चला कि मृतक रोहन ने आत्महत्या की है. मृतक रोहन कुछ महीने पहले अपने साथी के साथ मिलकर बिजनौर में दिनदहाड़े एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के अलावा कई और पहलुओं से भी इस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: सुबह घर से निकला युवक रात में मिला मृत, बाग में पड़ा था शव, धारदार हथियार से रेता गया गला

ये भी पढ़ें: सिरकटी लाश के रहस्य से पुलिस ने उठाया पर्दा, तीन बच्चों की मां प्रेमी पर बना रही थी शादी का दबाव, घरवालों के साथ मिलकर मार डाला


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.