बिजनौर: जिले में सोमवार को खून से लथपथ सड़क किनारे युवक की कार में लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. झलरा गांव में बंद कार में ड्राइवर सीट पर गोली लगी युवक का शव देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के भेजकर जांच पड़ताल की. इसके साथ ही डॉग स्क्वायड की मदद से साक्ष्य एकत्रित किए. युवक की पहचान त्रिलोकपुर गांव रहने वाले रोहन के रूप में हुई है.
पिता ने लगाया हत्या का आरोप
रोहन के पिता संजीव ने बताया कि कल रविवार को उनका बेटा शाम को 6:30 बजे कार लेकर घर से निकला था. आज सुबह उनको सूचना मिली कि उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जब वह मौके पर पहुंचे तो उनके बेटे की मौत हो चुकी थी. रोहन के पिता ने एक मुस्लिम युवक पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि मुस्लिम लड़का कुछ दिन पहले जेल गया था. जमानत पर कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था.
पुलिस जांच में जुटी
सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि मृतक बिजनौर के त्रिलोकपुर गांव का रहने वाला था. शुरुआती जांच में पता चला कि मृतक रोहन ने आत्महत्या की है. मृतक रोहन कुछ महीने पहले अपने साथी के साथ मिलकर बिजनौर में दिनदहाड़े एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के अलावा कई और पहलुओं से भी इस मामले की जांच कर रही है.