सुपौल: बिहार के सुपौल में लापता महिला का शव मिला है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी पिपरा पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजकर जांच में जुट गई. शव की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत रतौली पंचायत स्थित जरोली वार्ड नंबर 17 सोनवा सीर निवासी मंटू शर्मा की 30 वर्षीय पत्नी सोनी देवी के रूप में की गई.
सुपौल में महिला का शव: घटना के संबंध में बताया जाता है कि रतौली पंचायत के वार्ड नंबर 17 निवासी मंटू शर्मा की पत्नी बीते मंगलवार को तीन बजे करीब घर से घास काटने निकली थी. वह वापस देर शाम तक अपने घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. बुधवार को एक किसान अपने खेतों में लगे गेहूं की फसल देखने गया तो देखा कि एक महिला का संदिग्ध अवस्था में शव उनके खेत में पड़ा हुआ है. इसके बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
खेत में मिला शव: बताया जा रहा है कि महिला को अपने परिवार के किसी सदस्यों के साथ किसी तरह का विवाद नहीं था. वह रोज की तरह मंगलवार को भी घास काटने गई थी. ग्रामीणों के अनुसार जय कुमार शर्मा मृतका के घर से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर गेहूं पटवन के लिए बिजली का तार बिछाया था. जो नंगा रह गया और महिला उसी जगह घास काटने गई. जहां वो बिजली की चपेट में आ गई. लेकिन घटना स्थल पर कोई बिजली तार नहीं देखा गया.
जांच में जुटी पुलिस: मृतका के दाएं हथेली पर जला हुआ निशान देखा गया. वहीं मृतका के पति मंटू शर्मा ने कहा कि बुधवार को नित्यानंद सिंह के गेहूं खेत में पत्नी की शव बरामद हुआ. मृतका को दो बेटा और एक बेटी है. सभी नाबालिग है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें
Chapra News: मशरख में युवक का संदिग्ध शव मिला, लाश के पास से साइकिल और मोबाइल बरामद
Katihar Crime News: नौ महीने पहले हुई थी महिला की शादी, ससुराल में फंदे पर लटकी मिली लाश