आगरा: ताजनगरी के सदर थाना इलाके के दिगनेर में निलंबित प्रधान का शव मिला है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं. परिजनों ने आरोप लगाया है कि, प्रधानी चुनाव की रंजिश में हत्या करके शव को फेंका गया है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर निलंबित प्रधान के शव का पोर्टमार्टम लगाया है. संदिग्ध आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
पुलिस ने बताया कि, ग्वालियर रोड नैनाना ब्राह्मण निवासी बंटी का शव दिगनेर के पास मिला है. जब परिजन मौके पर पहुंचे तो रोड पर शव पड़ा था. शव के पास शराब और पानी की बोतल मिली. पुलिस का कहना है कि, पहली नजर में यह हादसे का मामला लगता है. जबकि, परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं.
वहीं मृतक के भाई राकेश का आरोप है कि, अगर यह एक्सीडेंट है तो भाई की स्कूटी मौके पर क्यों मौजूद नहीं है. सड़क पर कौन शराब पीता है. भाई की हत्या करके शव को फेंका गया है. ताकि हत्या को हादसा दिखाया जाए. इलाके के दबंगों ने हत्या की है. क्योंकि, निलंबित प्रधान ने आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कराया था. इसमें वह मुख्य गवाह भी था. जिसके चलते दबंग पहले भी जान से मारने की धमकी दे चुके थे.
एसीपी सदर पीयूष कांत ने बताया कि, बंटी के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. परिजन की तहरीर मिली है. इस मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है. इसके बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.