बलौदाबाजार : पलारी नगर लवन शाखा नहर में सोमवार को बच्चे का शव मिला. .मृत बच्चे की पहचान 14 वर्षीय दिलीप कन्नौजे के तौर पर हुई है.जिसकी मौत डूबने से होने की आशंका जताई जा रही है.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. मामला पलारी थाना क्षेत्र का है. मृतक दिलीप कक्षा 8वीं का छात्र था. जो रविवार शाम करीब 4 बजे से घर से गायब था. इस पर परिजनों ने गुम होने की सूचना पलारी थाने में दी थी. मामले की जांच के दौरान लवन शाखा मुख्य नहर में पुलिया से 200 फीट दूर पलारी टीन कपाट शनि मंदिर के पास छात्र की लाश मिली.जिस जगह बच्चे का शव मिला.उसके ऊपर 200 मीटर पुलिया है.जहां पानी अधिक होने पर बच्चे छलांग लगाकर पानी में कूदते हैं.
किसी ने बालक को नहाते या डूबते क्यों नहीं देखा : जिस जगह बच्चे की लाश मिली उस जगह पर हमेशा लोगों का आना जाना लगा रहता है. साथ ही नहर में दिन भर लोग नहाने आते जाते हैं. कई लोग नहर के किनारे बैठकी भी करते हैं.ऐसे में व्यस्त जगह पर बच्चे का शव मिला है.
सोशल मीडिया के कारण हुई शिनाख्त : नगर के सोशल मीडिया में बच्चे की गुम होने की सूचना फैलाई गई थी. तस्वीर को देखकर लोगों ने बच्चे के शव की शिनाख्त की. जब नहर में एक बच्चे का शव मिलने की खबर में मिली तो लोगों ने गुम हुए बच्चे का शव होने की पुष्टि की. इसके बाद इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई.फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.