धौलपुर : जिले के मनिया थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 44 पर स्थित जगन कोल्ड के पास एक निजी कंपनी के सिक्युरिटी गार्ड की लाश मिलने का मामला सामने आया है. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीण और परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इस बीच घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया. करीब दो घंटे की समझाइश के बाद पुलिस ने मामले को शांत करायाया. साथ ही शुक्रवार शाम को परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया है. मृतक एक कंपनी में सिक्युरिटी गार्ड के पद पर तैनात था. साथ ही परिजनों की ओर से हत्या की आशंका जताई गई है.
एडिशनल एसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि मनिया थाना क्षेत्र के गांव ढोढ़ का पुरा निवासी 36 वर्षीय भूरी सिंह पुत्र हीरा सिंह सिक्युरिटी गार्ड का काम करता था. उसका शव कंपनी के पास खेत में पड़ा मिला. मृतक के छोटे भाई महेंद्र सिंह ने बताया कि उसका बड़ा भाई भूरी सिंह एक कंपनी में करीब 3 साल से काम कर रहा था. रोजाना की तरह वो गुरुवार को भी काम पर गया था.
इसे भी पढ़ें - कुएं में मिली लापता किशोर की लाश, परिजनों ने लगाया हत्या आरोप - Dead Body Recovered From Well
इस बीच सूचना मिली कि उनका शव खेत में पड़ा है, जहां कंपनी की ओर से उन्हें बताया गया कि करंट लगने से मौत हो गई, लेकिन मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि पैसे के लेनेदेन को लेकर कंपनी के मालिक से झगड़ा हुआ था. उसके बाद उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी. उधर, घटना को लेकर एडिशनल एसपी ने बताया कि सिक्युरिटी गार्ड की करंट लगने से मौत हुई है. परिजनों द्वारा हत्या का आरोप लगाया गया है, लेकिन अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी.