ETV Bharat / state

छह दिन से लापता वृद्धा का शव तालाब किनारे मिला, नीचे का हिस्सा था गायब - murder of old woman - MURDER OF OLD WOMAN

हमीरपुर में छह दिने से लापता वृद्धा का शव तालाब के किनारे क्षत विक्षत हालत में पड़ा मिला. ग्रामिण शव देखर हैरान रह गए, क्यों कि शव के नीचे का हिस्सा गायब था.

Etv Bharat
लापता वृद्धा का शव बरामद (Etv Bharat reporter)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 11:57 AM IST

हमीरपुर: जिले के भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र में पिछले छह दिन से लापता वृद्ध विधवा का शव गांव में सुनसान जगह पर तालाब किनारे क्षत विक्षत हालत में पड़ा मिला. विधवा के कमर के नीचे का हिस्सा गायब है. इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और घटना से आला अफसरों को अवगत कराया. सूचना पाकर सीओ सदर डॉग स्क्वायड टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

थानाक्षेत्र के विदोखर मेंदनी निवासी स्व.रतिराम वर्मा की पत्नी सूरजी (75) 20 मई को अचानक लापता हो गई थी. इसके चार बेटे मदनपाल, संतोष कुमार, चंद्रपाल, लखनपाल हैं. पति की मौत के बाद से वह अपने बेटे संतोष कुमार के साथ रहती थी. मां के लापता होने पर संतोष कुमार ने 22 मई को गुमशुदगी दर्ज कराई थी. सोमवार को वृद्धा का शव पड़ोसी गांव विदोखर पुरई में भगवन तालाब के किनारे क्षत विक्षत हालत में पड़ा मिला. ग्रामीणों ने देखा तो, इलाके में इसको लेकर सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी विदोखर पुरई प्रधान सुंदरलाल प्रजापति को दी.

इसे भी पढ़े-बरेली में महिला की हत्या: मिट्ठी खोदने पर भी पुलिस खाली हाथ, न तमंचा मिला न कारतूस - Woman Murder In Bareilly

ग्राम प्रधान ने शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद आला अधिकारियों को अवगत कराया. वृद्धा के कमर के नीचे का हिस्सा गायब था. सूचना पाकर सीओ सदर राजेश कमल डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंचे. मृतका के बेटे संतोष कुमार ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है. जिस जगह पर शव पड़ा पाया गया है, उस जगह पर खून आदि के निशान नहीं मिले है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है, कि वृद्धा की हत्या कहीं और की गई है और शव का एक हिस्सा यहां पर फेंका गया है. पुलिस गहनता के साथ इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़े-महिला की गला रेतकर हत्या: खेत में पड़ा मिला शव, मुंह में ठूंस दिया था कपड़ा

हमीरपुर: जिले के भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र में पिछले छह दिन से लापता वृद्ध विधवा का शव गांव में सुनसान जगह पर तालाब किनारे क्षत विक्षत हालत में पड़ा मिला. विधवा के कमर के नीचे का हिस्सा गायब है. इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और घटना से आला अफसरों को अवगत कराया. सूचना पाकर सीओ सदर डॉग स्क्वायड टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

थानाक्षेत्र के विदोखर मेंदनी निवासी स्व.रतिराम वर्मा की पत्नी सूरजी (75) 20 मई को अचानक लापता हो गई थी. इसके चार बेटे मदनपाल, संतोष कुमार, चंद्रपाल, लखनपाल हैं. पति की मौत के बाद से वह अपने बेटे संतोष कुमार के साथ रहती थी. मां के लापता होने पर संतोष कुमार ने 22 मई को गुमशुदगी दर्ज कराई थी. सोमवार को वृद्धा का शव पड़ोसी गांव विदोखर पुरई में भगवन तालाब के किनारे क्षत विक्षत हालत में पड़ा मिला. ग्रामीणों ने देखा तो, इलाके में इसको लेकर सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी विदोखर पुरई प्रधान सुंदरलाल प्रजापति को दी.

इसे भी पढ़े-बरेली में महिला की हत्या: मिट्ठी खोदने पर भी पुलिस खाली हाथ, न तमंचा मिला न कारतूस - Woman Murder In Bareilly

ग्राम प्रधान ने शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद आला अधिकारियों को अवगत कराया. वृद्धा के कमर के नीचे का हिस्सा गायब था. सूचना पाकर सीओ सदर राजेश कमल डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंचे. मृतका के बेटे संतोष कुमार ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है. जिस जगह पर शव पड़ा पाया गया है, उस जगह पर खून आदि के निशान नहीं मिले है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है, कि वृद्धा की हत्या कहीं और की गई है और शव का एक हिस्सा यहां पर फेंका गया है. पुलिस गहनता के साथ इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़े-महिला की गला रेतकर हत्या: खेत में पड़ा मिला शव, मुंह में ठूंस दिया था कपड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.