कानपुर: जिले के बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहलोलपुर गांव में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया. जब घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध महिला का शव पड़ा मिला. वृद्ध महिला को टिफिन देने गए युवक के कमरे से जब काफी ज्यादा दुर्गंध आई. तो, उसने परिजनों को इसकी सूचना दी. वही, परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा, तो वृद्ध महिला का शव जमीन पर पड़ा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर जब अंदर देखा, तो माधुरी मृत अवस्था में जमीन पर पड़ी हुई थी.इस पूरे मामले में एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया, कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, अभी तक वृद्ध महिला की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.उन्होंने कहा कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.
यह भी पढ़े-गन्ने के खेत में मिला महिला का निर्वस्त्र शव, 8 दिन से थी लापता, पति ने जताई हत्या की आशंका