ETV Bharat / state

खेत में मिला युवका का शव, पुलिस जुटी जांच में - Missing Man Found dead

Youth Dead in Deeg, डीग में रविवार रात को घर से निकले युवक का शव गांव से दूर एक खेत से मिला है. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Youth Dead in Deeg
Youth Dead in Deeg
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 18, 2024, 5:50 PM IST

डीग. जिले की तहसील जनूथर के निकटवर्ती गांव में सोमवार को जमीन पर रखे थ्री फेज ट्रांसफार्मर के पास 28 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर डीग जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, मौत की खबर सुनकर मृतक के घर में कोहराम मच गया.

ट्रांसफार्मर के पास शव दिखाई दिया : एएसआई रणधीर सिंह ने बताया कि गारौली निवासी 28 वर्षीय राजेश पुत्र ब्रिजेन्द्र जाट का शव मिला है. गांव के ही सुम्मेरी पुत्र सामंता जाटव के खेत में सुबह मजदूर गेहूं के खेत की कटाई कर रहे थे. इस दौरान उन्हें ट्रांसफार्मर के पास शव दिखाई दिया. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

पढ़ें. बूंदी में झाड़ियों में मिला अधेड़ का 8 दिन पुराना शव, नहीं हो सकी शिनाख्त

8 साल पहले हुई थी शादी : मृतक के पिता ने ब्रिजेन्द्र ने बताया राजेश रविवार को शौच जाने की कहकर घर से निकला था. काफी देर होने के बाद भी जब वह घर नहीं लौट कर आया तो आसपास उसकी तलाश की. सोमवार सुबह गांव के लोग फसल काटने के लिए गए तो उन्हें राजेश का शव गारोली गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर नगला जनूथर गांव के एक खेत में ट्रांसफार्मर के नीचे मिला. उन्होंने बताया कि राजेश की लगभग 8 साल पहले शादी हुई थी. उसकी पत्नी एक बेटी के साथ उसे छोड़कर चली गई है.

डीग. जिले की तहसील जनूथर के निकटवर्ती गांव में सोमवार को जमीन पर रखे थ्री फेज ट्रांसफार्मर के पास 28 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर डीग जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, मौत की खबर सुनकर मृतक के घर में कोहराम मच गया.

ट्रांसफार्मर के पास शव दिखाई दिया : एएसआई रणधीर सिंह ने बताया कि गारौली निवासी 28 वर्षीय राजेश पुत्र ब्रिजेन्द्र जाट का शव मिला है. गांव के ही सुम्मेरी पुत्र सामंता जाटव के खेत में सुबह मजदूर गेहूं के खेत की कटाई कर रहे थे. इस दौरान उन्हें ट्रांसफार्मर के पास शव दिखाई दिया. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

पढ़ें. बूंदी में झाड़ियों में मिला अधेड़ का 8 दिन पुराना शव, नहीं हो सकी शिनाख्त

8 साल पहले हुई थी शादी : मृतक के पिता ने ब्रिजेन्द्र ने बताया राजेश रविवार को शौच जाने की कहकर घर से निकला था. काफी देर होने के बाद भी जब वह घर नहीं लौट कर आया तो आसपास उसकी तलाश की. सोमवार सुबह गांव के लोग फसल काटने के लिए गए तो उन्हें राजेश का शव गारोली गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर नगला जनूथर गांव के एक खेत में ट्रांसफार्मर के नीचे मिला. उन्होंने बताया कि राजेश की लगभग 8 साल पहले शादी हुई थी. उसकी पत्नी एक बेटी के साथ उसे छोड़कर चली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.