मिर्जापुर : जिले के चुनार थाना क्षेत्र के चक गंभीरा चौकी अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर अधेड़ का शव मिला है. परिजनों का कहना है कि युवक को किसी लापता व्यक्ति के बारे में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. जिसके बाद मंगलवार की सुबह अधेड़ का शव रेलवे ट्रैक पर बरामद हुआ है. जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, चुनार थाना क्षेत्र के धौवा गांव के रहने वाले कपिल देव पटेल को चक गंभीरा चौकी के पुलिस ने गांव के राजेश पटेल के लापता के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया था. मृतक कपिल पटेल जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने पुलिस चौकी जाकर पूछताछ की तो बताया गया कि घर चले गए. रात भर इंतजार करने के बाद कपिल का शव सुबह विश्वनाथपुरी रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर मिला. शव की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के बेटे राकेश कुमार पटेल ने बताया कि पिता को सोमवार को सुबह पूछताछ के लिए पुलिस चौकी बुलाया गया था, रात में पिता वापस घर नहीं पहुंचे. सुबह उनका शव रेलवे ट्रैक पर मिलने की जानकारी मिली. ट्रेन से कैसे कट कर मौत हो गई समझ में नहीं आ रहा है.
अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि विश्वनाथपुरी रेलवे फाटक के पास कपिल पटेल ने ट्रेन से कटकर जान दे दी है. गांव का एक व्यक्ति राजेश पटेल लापता है. उसके परिजनों ने मृतक कपिल पटेल के खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी. जिसको लेकर मृतक तनाव में था, जिसके चलते ट्रेन से कट कर जान दे दी है. मृतक कपिल पटेल के परिजनों ने जीआरपी को तहरीर दी है.