ETV Bharat / state

विवाहिता का संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप - Murder for dowry - MURDER FOR DOWRY

Murder for dowry in dumka. विवाहिता का संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटकता मिला शव , मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज हत्या का आरोप , एफआईआर दर्ज पुलिस ने मृतका पति और देवर को लिया हिरासत में ।

Murder for dowry
जांच करते पुलिसकर्मी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 3, 2024, 8:41 PM IST

दुमका: नगर थाना क्षेत्र के हरनाकुंडी इलाके में रहने वाली 27 वर्षीय विवाहिता रुनु झा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. विवाहिता का शव घर के अंदर मिला. इस मामले में मृतका के पिता अजय कुमार पाठक ने दामाद दीपक कुमार झा, ननद चंदा कुमारी, देवर सूरज कुमार झा और सास अर्चना देवी के विरुद्ध दहेज हत्या बीएनएस की धारा 103(1),3(5) के तहत नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

पति और देवर को पुलिस ने लिया हिरासत में

विवाहिता रुनु झा की हत्या मामले में पुलिस ने पति दीपक और देवर सूरज झा को हिरासत में ले लिया है. जानकारी के अनुसार रुनु की शादी पांच वर्ष पूर्व 2019 में नगर थाना क्षेत्र के हरणाकुंडी इलाके के दीपक कुमार झा के साथ हुई थी. शादी के बाद महिला को एक पुत्र हुआ. ससुराल में विवाहिता के साथ अक्सर विवाद हुआ करता था. मृतका के पिता के अनुसार उसका दामाद दीपक पुत्री के चेहरे के रंग और शादी में कम दहेज लेकर आने का हमेशा ताना मारता था. इसके साथ ही उसकी सास, ननद और देवर भी उसे हमेशा प्रताड़ित करते. वह इस रोज के झंझट से काफी परेशान रहती.

मृतका के पिता ने बताया मंगलवार की रात में भी दम्पति के बीच विवाद हुआ और आज मायके वालों को पता चला कि उनकी बेटी रुनु झा की मौत हो गई है. यह सुनकर मायके वाले स्तब्ध रह गए. मृतका का मायका भी उसी मोहल्ले में है. परिजन तुरंत बेटी के ससुराल आ गए और देखा कि बेटी की मौत हो चुकी है. परिवार के लोगों ने ससुराल वालों पर बेटी की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाते हुए लिखित आवेदन दिया है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इधर, घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ, नगर थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. घटना की वीडियोग्राफी भी की गई. फिंगर प्रिंट के एक्सपर्ट को बुलाया गया. पूरी जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा ने बताया कि विवाहिता की हत्या का मामला नये अपराधिक कानून के तहत दर्ज किया गया है. मृतका के पति दीपक और देवर सूरज को हिरासत में लिया गया है, दोनों से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

दहेज हत्या मामले में कोडरमा कोर्ट ने दोषी को दी 14 साल कारावास की सजा, पत्नी और बेटी का किया था मर्डर

दहेज के लिए ससुर की लाठी-डंडे पीटकर हत्या, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार - Dowry murder in Dumka

दुमका: नगर थाना क्षेत्र के हरनाकुंडी इलाके में रहने वाली 27 वर्षीय विवाहिता रुनु झा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. विवाहिता का शव घर के अंदर मिला. इस मामले में मृतका के पिता अजय कुमार पाठक ने दामाद दीपक कुमार झा, ननद चंदा कुमारी, देवर सूरज कुमार झा और सास अर्चना देवी के विरुद्ध दहेज हत्या बीएनएस की धारा 103(1),3(5) के तहत नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

पति और देवर को पुलिस ने लिया हिरासत में

विवाहिता रुनु झा की हत्या मामले में पुलिस ने पति दीपक और देवर सूरज झा को हिरासत में ले लिया है. जानकारी के अनुसार रुनु की शादी पांच वर्ष पूर्व 2019 में नगर थाना क्षेत्र के हरणाकुंडी इलाके के दीपक कुमार झा के साथ हुई थी. शादी के बाद महिला को एक पुत्र हुआ. ससुराल में विवाहिता के साथ अक्सर विवाद हुआ करता था. मृतका के पिता के अनुसार उसका दामाद दीपक पुत्री के चेहरे के रंग और शादी में कम दहेज लेकर आने का हमेशा ताना मारता था. इसके साथ ही उसकी सास, ननद और देवर भी उसे हमेशा प्रताड़ित करते. वह इस रोज के झंझट से काफी परेशान रहती.

मृतका के पिता ने बताया मंगलवार की रात में भी दम्पति के बीच विवाद हुआ और आज मायके वालों को पता चला कि उनकी बेटी रुनु झा की मौत हो गई है. यह सुनकर मायके वाले स्तब्ध रह गए. मृतका का मायका भी उसी मोहल्ले में है. परिजन तुरंत बेटी के ससुराल आ गए और देखा कि बेटी की मौत हो चुकी है. परिवार के लोगों ने ससुराल वालों पर बेटी की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाते हुए लिखित आवेदन दिया है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इधर, घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ, नगर थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. घटना की वीडियोग्राफी भी की गई. फिंगर प्रिंट के एक्सपर्ट को बुलाया गया. पूरी जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा ने बताया कि विवाहिता की हत्या का मामला नये अपराधिक कानून के तहत दर्ज किया गया है. मृतका के पति दीपक और देवर सूरज को हिरासत में लिया गया है, दोनों से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

दहेज हत्या मामले में कोडरमा कोर्ट ने दोषी को दी 14 साल कारावास की सजा, पत्नी और बेटी का किया था मर्डर

दहेज के लिए ससुर की लाठी-डंडे पीटकर हत्या, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार - Dowry murder in Dumka

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.