ETV Bharat / state

होटल में ब्वॉयफ्रेंड के साथ आई युवती की मिली लाश, बदबू आने पर कर्मचारी ने पुलिस को दी जानकारी - Dead body of girl found in hotel - DEAD BODY OF GIRL FOUND IN HOTEL

ब्वॉयफ्रेंड के साथ आई युवती की लाश होटल में पड़ी मिली. बदबू आने पर कर्मचारी ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इस घटना ने लखनऊ के होटलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

ब्वॉयफ्रेंड कमरे में बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया था.
ब्वॉयफ्रेंड कमरे में बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया था. (PHOTO Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 7, 2024, 10:59 AM IST

डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने दी जानकारी (etv bharat reporter)

लखनऊ: राजधानी के चिनहट इलाके के देवा रोड स्थित रेड बिल्डिंग होटल के कमरे में गुरुवार को एक युवती की लाश मिली. शव बेड पर पड़ा था. होटल के कमरे से बदबू आने पर होटल कर्मचारी राकेश यादव ने स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी. डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है. शव की शिनाख्त 22 वर्षीय कामिनी रावत के रूप में की गई है.

डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि मूल रूप से बाराबंकी के औरंगाबाद की रहने वाले कामिनी के गांव के त्रिभुवन सिंह ने 30 मई को होटल में कमरा बुक कराया था. कामिनी तीन जून को होटल पहुंची थी. दोनों साथ रुके और उसके बाद त्रिभुवन निकल गया, लेकिन युवती कमरे में ही थी. त्रिभुवन ने होटल में खुद का ताला लगाया था. वहीं, 4 जून को त्रिभुवन का शव जीआरपी ने बरामद किया. होटल कर्मचारी राकेश के मुताबिक, दो दिन से कमरे से कोई निकला नहीं था. गुरुवार को कमरे से बदूब आने पर पुलिस को इसकी सूचना दी गई थी.

इसे भी पढ़े-नर्स की हत्या का खुलासा ; शादी का दबाव बनाने पर हेड कांस्टेबल ने साथी संग मिलकर घोंट दिया था गला, एटा में फेंका शव - Policeman And Colleague Arrested

डीसीपी ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकठ्ठा किए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, कामिनी की गुमशुदगी 3 जून को बाराबंकी के औरंगाबाद थाने में दर्ज कराई गई थी. एक बार फिर से होटल में हुई इस हत्या ने राजधानी के होटलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है. इससे पहले भी चारबाग के एक होटल में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी थी.

यह भी पढ़े-Video: स्विमिंग पूल में बच्चों संग नहा रहे हिस्ट्रीशीटर की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या - Meerut Historysheeter Shot Dead

डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने दी जानकारी (etv bharat reporter)

लखनऊ: राजधानी के चिनहट इलाके के देवा रोड स्थित रेड बिल्डिंग होटल के कमरे में गुरुवार को एक युवती की लाश मिली. शव बेड पर पड़ा था. होटल के कमरे से बदबू आने पर होटल कर्मचारी राकेश यादव ने स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी. डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है. शव की शिनाख्त 22 वर्षीय कामिनी रावत के रूप में की गई है.

डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि मूल रूप से बाराबंकी के औरंगाबाद की रहने वाले कामिनी के गांव के त्रिभुवन सिंह ने 30 मई को होटल में कमरा बुक कराया था. कामिनी तीन जून को होटल पहुंची थी. दोनों साथ रुके और उसके बाद त्रिभुवन निकल गया, लेकिन युवती कमरे में ही थी. त्रिभुवन ने होटल में खुद का ताला लगाया था. वहीं, 4 जून को त्रिभुवन का शव जीआरपी ने बरामद किया. होटल कर्मचारी राकेश के मुताबिक, दो दिन से कमरे से कोई निकला नहीं था. गुरुवार को कमरे से बदूब आने पर पुलिस को इसकी सूचना दी गई थी.

इसे भी पढ़े-नर्स की हत्या का खुलासा ; शादी का दबाव बनाने पर हेड कांस्टेबल ने साथी संग मिलकर घोंट दिया था गला, एटा में फेंका शव - Policeman And Colleague Arrested

डीसीपी ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकठ्ठा किए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, कामिनी की गुमशुदगी 3 जून को बाराबंकी के औरंगाबाद थाने में दर्ज कराई गई थी. एक बार फिर से होटल में हुई इस हत्या ने राजधानी के होटलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है. इससे पहले भी चारबाग के एक होटल में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी थी.

यह भी पढ़े-Video: स्विमिंग पूल में बच्चों संग नहा रहे हिस्ट्रीशीटर की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या - Meerut Historysheeter Shot Dead

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.