लखनऊ: राजधानी के चिनहट इलाके के देवा रोड स्थित रेड बिल्डिंग होटल के कमरे में गुरुवार को एक युवती की लाश मिली. शव बेड पर पड़ा था. होटल के कमरे से बदबू आने पर होटल कर्मचारी राकेश यादव ने स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी. डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है. शव की शिनाख्त 22 वर्षीय कामिनी रावत के रूप में की गई है.
डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि मूल रूप से बाराबंकी के औरंगाबाद की रहने वाले कामिनी के गांव के त्रिभुवन सिंह ने 30 मई को होटल में कमरा बुक कराया था. कामिनी तीन जून को होटल पहुंची थी. दोनों साथ रुके और उसके बाद त्रिभुवन निकल गया, लेकिन युवती कमरे में ही थी. त्रिभुवन ने होटल में खुद का ताला लगाया था. वहीं, 4 जून को त्रिभुवन का शव जीआरपी ने बरामद किया. होटल कर्मचारी राकेश के मुताबिक, दो दिन से कमरे से कोई निकला नहीं था. गुरुवार को कमरे से बदूब आने पर पुलिस को इसकी सूचना दी गई थी.
इसे भी पढ़े-नर्स की हत्या का खुलासा ; शादी का दबाव बनाने पर हेड कांस्टेबल ने साथी संग मिलकर घोंट दिया था गला, एटा में फेंका शव - Policeman And Colleague Arrested
डीसीपी ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकठ्ठा किए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, कामिनी की गुमशुदगी 3 जून को बाराबंकी के औरंगाबाद थाने में दर्ज कराई गई थी. एक बार फिर से होटल में हुई इस हत्या ने राजधानी के होटलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है. इससे पहले भी चारबाग के एक होटल में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी थी.