बरेली : सीबीगंज थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवती की हाथ-पैर बंधी लाश नेशनल हाईवे के किनारे पड़ी मिली. लाश चादर में लिपटी हुई थी. इसकी जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. मृतक की पहचान करने की कोशिश की गई लेकिन पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिली. आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या कहीं और की गई. इसके बाद हत्यारे लाश हाईवे किनारे फेंककर भाग निकले.
परधौली चौराहे के दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे के किनारे मंगलवार को गुजर रहे लोगों ने गड्ढे में एक युवती की लाश देखी. शव सफेद चादर में लिपटा हुआ था. इतना ही नहीं, कपड़े से युवती के हाथ-पैर बांधे गए थे. युवती की लाश मिलने की सूचना पर सीबीगंज थाने की पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. मृतक की पहचान करने की काफी कोशिश की गई लेकिन कुछ खास पता नहीं चला. पुलिस को आशंका है कि युवती की हत्या कहीं और की गई और शव हाईवे किनारे फेंक दिया गया.
जिस कपड़े से युवती के हाथ-पैर बंधे मिले, वह उसी चादर का हिस्सा थे, जिसमें शव को लपेटा गया था. पुलिस का अनुमान है कि चादर किसी होटल की हो सकती है. युवती के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं. मौत का कारण जानने के लिए पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि युवती की उम्र लगभग 25 साल है. मुमकिन है कि इसकी हत्या कर यहां शव फेंका गया है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. युवती की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है.