मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में किशोरी की हत्या से हड़कंप मच गया है. पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थाना क्षेत्र से लापता युवती का शव एक आम के बगीचे से बरामद हुआ है. शव एक पेड़ में फंदा से लटका हुआ था. युवती मंगलवार शाम से लापता थी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामला के तफ्तीश शुरू कर दी है. जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है.
पेड़ से लटकी मिली युवती की लाश: परिजनों के अनुसार शराब तस्करी का विरोध करने पर कारोबारियों ने लड़की की हत्या कर शव को टांग दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना मोतिहारी के चिरैया थाना क्षेत्र के बैधनाथपुर गांव की है. मृतका की पहचान हरि ठाकुर की 15 वर्षीया पुत्री निधि कुमारी के रूप मे हुई है. मृतक के शरीर पर किसी तरह के कोई जख्म के निशान नहीं है.
मोतिहारी जिलांतर्गत चिरैया थानाक्षेत्र में 01 युवती का शव बरामद, मोतिहारी पुलिस द्वारा की जा रही जॉच एवं कार्रवाई।
— MOTIHARI POLICE (@motihari_police) October 2, 2024
.
.@bihar_police @IPRDBihar #HainTaiyaarHum #BiharPolice #Bihar #Motihari #Champaran pic.twitter.com/eWavP9yxBY
'शराब तस्कर ने बहन को मार डाला': मृतक के चचेरे भाई राजू ठाकुर ने बताया कि कुछ दिन से शराब तस्कर मेरे घर के पास ही शराब लदी गाड़ी को खड़ी कर उसे खाली करता था, जिसका बार-बार मेरी बहन विरोध करती थी और तस्करों को मना करती थी लेकिन तस्कर माने नहीं और शराब उतारने का धंधा करते रहे. इसी बीच मंगलवार शाम को अचानक मेरी बहन गायब हो गई और आज बगीचे में पेड़ से लटकता हुआ उसका शव बरामद हुआ है.
"मेरे घर के पास आकर शराब तस्कर गाड़ी से शराब उतारते थे, मेरी बहन उसका विरोध करती थी. इसी बात का बदला लेने के लिए मेरी बहन की हत्या कर दी गई."- राजू ठाकुर, मृतक के भाई
क्या बोले डीएसपी?: वहीं, सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि चिरैया थाना क्षेत्र में एक आम के बगीचे से एक शव के मिलने की सूचना मिली थी. शव एक पेड़ से फंदा से लटका हुआ था. शव की पहचान हो गई है. जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है.
FSL टीम द्वारा की गई घटनास्थल की जॉच।
— MOTIHARI POLICE (@motihari_police) October 2, 2024
.
.@bihar_police @IPRDBihar #HainTaiyaarHum #BiharPolice #Bihar #Motihari #Champaran pic.twitter.com/cEgLGkIVPJ
"शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. गले में दुपट्टा के फंदे का निशान पाया गया है. इसके अलावे शरीर पर कोई जख्म का निशान नहीं है. पुलिस इसे हत्या का मामला मानकर अनुसंधान कर रही है."- अशोक कुमार, डीएसपी, सिकरहना थाना