जशपुर: दुलदुला थाना इलाके के चंद्रदेव चौहान मजदूरी करने के लिए चेन्नई गए थे. काम पर जाने के दौरान एक दिन चंद्रदेव की मौत सड़क हादसे में हो गई. दुलदुला में रहने वाले मजदूर के परिजनों ने शव को तमिलनाडु से लाने के लिए सीएम से गुहार लगाई. सीएम विष्णु देव साय ने भी परिजनों की मदद करते हुए शव को लाने का बंदोबस्त कराया. सीएम की मदद के बाद शव को जशपुर के दुलदुला लाया जा सका.
मजदूरी करने गया था चंद्रदेव: चंद्रदेव चौहान परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए चेन्नई गया था. एक दिन जब वो काम पर जाने के लिए सड़क पार कर रहा था तभी तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी. हादसे के बाद चंद्रदेव को इलाज के लिए चेन्नई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान चंद्रदेव की मौत हो गई. गरीब परिजनों के पास इतना पैसा नहीं था कि वो शव को अपने घर तक ला सकें. परिवार वालों से सीएम से गुहार लगाते हुए मदद की मांग की. परिजनों ने कहा कि अगर शव घर तक आ जाएगा तो उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
परिजनों ने सीएम को दिया धन्यवाद: चेन्नई से निशुल्क शव वाहन के जरिए डेड बॉडी को जशपुर लाया गया. शव के घर पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया. गांव के लोगों और चंद्रदेव के परिजनों ने सीएम को धन्यवाद देते हुए कहा कि अगर वो मदद नहीं करते तो पार्थिव शरीर यहां नहीं आ पाता. सीएम विष्णु देव साय जशपुर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. विष्णु देव साय हमेशा से ही अपने इलाके के लोगों की मदद के लिए जाने जाते हैं.