ETV Bharat / state

रेलवे ट्रैक पर मिले लड़का और लड़की के शव, दोनों अपने-अपने घरों से हुए थे लापता - dead body of boy and girl found - DEAD BODY OF BOY AND GIRL FOUND

कोटा शहर के रानपुर थाना इलाके कि आलनिया रेलवे स्टेशन पर एक लड़की और एक लड़के का शव मिला है. पुलिस के अनुसार दोनों अपने-अपने थाना क्षेत्र से आज ही लापता हु​ए थे.

dead body of boy and girl found on railway track in Kota
रेलवे ट्रैक पर मिले लड़का और लड़की के शव
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 2, 2024, 11:31 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 11:49 PM IST

कोटा. जिले में रेलवे ट्रैक पर एक लड़का और लड़की के शव मिले हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार शहर के रानपुर थाना इलाके से नाबालिग बालिका लापता हो गई थी. बालिका के परिजनों ने मंगलवार को थाने पर भी इस संबंध में जानकारी दी थी. बालिका का शव रेलवे ट्रैक के पास मिला है. जहां एक युवक का भी शव मिला है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि दोनों ने आत्महत्या की है. परिजनों ने पुलिस को दी रिपोर्ट में यह बताया था कि उनके घर के नजदीक के रहने वाला एक लड़का भी गायब था, जिस पर उन्हें बालिका को ले जाने का शक है.

इस पूरे मामले पर रानपुर थानाधिकारी भंवर सिंह का कहना है कि मंगलवार शाम को उन्हें आलनिया रेलवे स्टेशन से सूचना मिली थी कि एक लड़का और लड़की का शव रेलवे ट्रैक के पास पड़ा है. इसकी सूचना पर थाने से जाप्ता मौके पर भेजा गया था. जहां पर दोनों शव क्षत विक्षिप्त हालत में थे. ऐसे में जैसे-तैसे एंबुलेंस की मदद से दोनों के शव को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था. जिस बालिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट सुबह मिली थी, उसके परिजनों को बुलाया गया. बालिका के शव की शिनाख्त करने के बाद पोस्टमार्टम करवा कर उन्हें सौंप दिया है.

पढ़ें: 2 साल से गुमशुदा नाबालिग बालिका दस्तयाब, 6 राज्यों में किया था तलाश - Minor Missing From 2 Years Detained

वहीं लड़के के शव का पोस्टमार्टम होना अभी शेष है. इस मामले में परिजनों की रिपोर्ट के अनुसार जांच और कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मृत लड़का और लड़की थाना इलाके के ही निवासी हैं. लड़की के परिजनों का कहना है कि आज तड़के 3 से 4 बजे के बीच वह घर से लापता हुई थी. पूछताछ में पता चला कि जिस लड़के पर शक था, वह भी घर से गायब है. इसके बाद दोनों की मौत की बात सामने आई है.

कोटा. जिले में रेलवे ट्रैक पर एक लड़का और लड़की के शव मिले हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार शहर के रानपुर थाना इलाके से नाबालिग बालिका लापता हो गई थी. बालिका के परिजनों ने मंगलवार को थाने पर भी इस संबंध में जानकारी दी थी. बालिका का शव रेलवे ट्रैक के पास मिला है. जहां एक युवक का भी शव मिला है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि दोनों ने आत्महत्या की है. परिजनों ने पुलिस को दी रिपोर्ट में यह बताया था कि उनके घर के नजदीक के रहने वाला एक लड़का भी गायब था, जिस पर उन्हें बालिका को ले जाने का शक है.

इस पूरे मामले पर रानपुर थानाधिकारी भंवर सिंह का कहना है कि मंगलवार शाम को उन्हें आलनिया रेलवे स्टेशन से सूचना मिली थी कि एक लड़का और लड़की का शव रेलवे ट्रैक के पास पड़ा है. इसकी सूचना पर थाने से जाप्ता मौके पर भेजा गया था. जहां पर दोनों शव क्षत विक्षिप्त हालत में थे. ऐसे में जैसे-तैसे एंबुलेंस की मदद से दोनों के शव को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था. जिस बालिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट सुबह मिली थी, उसके परिजनों को बुलाया गया. बालिका के शव की शिनाख्त करने के बाद पोस्टमार्टम करवा कर उन्हें सौंप दिया है.

पढ़ें: 2 साल से गुमशुदा नाबालिग बालिका दस्तयाब, 6 राज्यों में किया था तलाश - Minor Missing From 2 Years Detained

वहीं लड़के के शव का पोस्टमार्टम होना अभी शेष है. इस मामले में परिजनों की रिपोर्ट के अनुसार जांच और कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मृत लड़का और लड़की थाना इलाके के ही निवासी हैं. लड़की के परिजनों का कहना है कि आज तड़के 3 से 4 बजे के बीच वह घर से लापता हुई थी. पूछताछ में पता चला कि जिस लड़के पर शक था, वह भी घर से गायब है. इसके बाद दोनों की मौत की बात सामने आई है.

Last Updated : Apr 2, 2024, 11:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.