ETV Bharat / state

रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया पत्नी पर ये आरोप - Dead body on railway track - DEAD BODY ON RAILWAY TRACK

अलवर में रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में नामजद लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. साथ ही मृतक की पत्नी पर भी गंभीर आरोप लगाया है.

रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव
रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव (Photo ETV Bharat alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 27, 2024, 7:02 PM IST

अलवर. अरावली विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में नामजद लोगों के खिलाफ़ रिपोर्ट दर्ज करवाई.

सीओ सिटी नारायण सिंह ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक के पास एक शव पड़ा है. मृतक के भाई ने कुछ लोगों पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के भाई ने नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. नारायण सिंह ने कहा कि संज्ञान में आया कि मृतक कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए गया था, लेकिन तब उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. इस मामले में भी गहनता से जांच की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने धारा 302 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-उदयपुर पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, पत्नी के कहने पर प्रेमिका को उतारा था मौत के घाट - Udaipur Police Solved Case

पत्नी के दोस्तों पर मारपीट का आरोप : मृतक के रिश्तेदार राजकुमार गोयल ने कहा कि मृतक केडलगंज का निवासी था. उसकी की शादी 2 साल पहले एक महिला से हुई थी. इनका एक साल का बच्चा भी है. राजकुमार गोयल ने बताया कि युवक की पत्नी के कुछ लोगों से अवैध संबंध थे. युवक ने कई बार उसे ऐसा न करने के लिए कहा. इस पर पत्नी के दोस्तों द्वारा मृतक के साथ कई बार मारपीट भी की गई. मृतक ने पुलिस में इसकी शिकायत भी दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके चलते युवकों के हौसले बुलंद हुए और उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. मृतक के परिजनों ने चेतावनी दी कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक शव नहीं उठाया जाएगा.

रात को हुई घटना : राजकुमार गोयल ने बताया कि बीती रात को भी युवक के साथ अन्य युवकों ने चाकू व बर्फ तोड़ने वाले सूए से हमला किया. इसके बाद पीड़ित थाने में रिपोर्ट दर्ज करने गया, लेकिन वहां उसकी बात नहीं सुनी और सुबह आने को कहा गया. इसके बाद सुबह सूचना मिली कि युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है. सूचना के बाद मौके पर परिजन पहुंचे. मृतक के भाई ने मृतक की पत्नी पर भी शक जताया कि है.

अलवर. अरावली विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में नामजद लोगों के खिलाफ़ रिपोर्ट दर्ज करवाई.

सीओ सिटी नारायण सिंह ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक के पास एक शव पड़ा है. मृतक के भाई ने कुछ लोगों पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के भाई ने नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. नारायण सिंह ने कहा कि संज्ञान में आया कि मृतक कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए गया था, लेकिन तब उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. इस मामले में भी गहनता से जांच की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने धारा 302 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-उदयपुर पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, पत्नी के कहने पर प्रेमिका को उतारा था मौत के घाट - Udaipur Police Solved Case

पत्नी के दोस्तों पर मारपीट का आरोप : मृतक के रिश्तेदार राजकुमार गोयल ने कहा कि मृतक केडलगंज का निवासी था. उसकी की शादी 2 साल पहले एक महिला से हुई थी. इनका एक साल का बच्चा भी है. राजकुमार गोयल ने बताया कि युवक की पत्नी के कुछ लोगों से अवैध संबंध थे. युवक ने कई बार उसे ऐसा न करने के लिए कहा. इस पर पत्नी के दोस्तों द्वारा मृतक के साथ कई बार मारपीट भी की गई. मृतक ने पुलिस में इसकी शिकायत भी दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके चलते युवकों के हौसले बुलंद हुए और उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. मृतक के परिजनों ने चेतावनी दी कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक शव नहीं उठाया जाएगा.

रात को हुई घटना : राजकुमार गोयल ने बताया कि बीती रात को भी युवक के साथ अन्य युवकों ने चाकू व बर्फ तोड़ने वाले सूए से हमला किया. इसके बाद पीड़ित थाने में रिपोर्ट दर्ज करने गया, लेकिन वहां उसकी बात नहीं सुनी और सुबह आने को कहा गया. इसके बाद सुबह सूचना मिली कि युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है. सूचना के बाद मौके पर परिजन पहुंचे. मृतक के भाई ने मृतक की पत्नी पर भी शक जताया कि है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.