ETV Bharat / state

बीहड़ में मिला युवक का शव, परिजन बोले-डॉग्स ने नोंच डाली बॉडी - Youth dead body found in ravine - YOUTH DEAD BODY FOUND IN RAVINE

चूरू में मंगलवार को घर से बिना बताए निकले 35 वर्षीय युवक का शव बुधवार सुबह को बूंटियां बीहड़ की रोही में मिला. परिजनों का कहना है कि शव को डॉग्स ने बुरी तरह से नोंच दिया.

Dead body of youth found in ravine in Churu
चूरू में बीहड़ में मिला युवक का शव (ETV Bharat Churu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 8, 2024, 4:16 PM IST

Updated : May 8, 2024, 6:16 PM IST

बीहड़ में मिला युवक का शव (ETV Bharat Churu)

चूरू. जिले के बूंटियां बीहड़ की रोही में एक 35 वर्षीय युवक का क्षत-विक्षप्त शव मिला है. शव को डॉग्स ने बुरी तरह नोंच दिया था. कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी ने बताया कि बुधवार सुबह रोही में घूमने गये लोगों ने घटना की जानकारी दी. पुलिस ने शव को डीबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

पुलिस के अनुसार चूरू के वार्ड 48 निवासी शिवरत्न ने रिपोर्ट दी कि उसका 35 वर्षीय भतीजा कन्हैयालाल भार्गव मंगलवार दोपहर घर से 1 बजे बिना बताए निकल गया था. परिजनों ने उसकी पूरी रात तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला. कन्हैयालाल आदतन शराबी था. बुधवार सुबह बीहड़ में घूमने व शौच करने के लिए जाने वाले लोगों ने सूचना दी कि कन्हैयालाल बीहड़ में मृत हालत में पड़ा है. परिवार के लोग तुरन्त मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी.

पढ़ें: Newborn Dead Body Found In Barmer: गले में फंदा लगा मिला नवजात का शव, कुत्तों ने शव को आधे से ज्यादा नोचा

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को डीबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. शव को डॉग्स ने बुरी तरह से नोंच दिया था. कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों के अनुसार शव को डॉग्स ने नोंचा है. इसके लिए मेडिकल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मौत डॉग्स के नोचने से हुई है या अत्यधिक शराब के सेवन से. अस्पताल में मोर्चरी के पास परिवार के लोगों ने बताया कि कन्हैयालाल दो भाईयों में छोटा था. वह मजदूरी करता था.

बीहड़ में मिला युवक का शव (ETV Bharat Churu)

चूरू. जिले के बूंटियां बीहड़ की रोही में एक 35 वर्षीय युवक का क्षत-विक्षप्त शव मिला है. शव को डॉग्स ने बुरी तरह नोंच दिया था. कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी ने बताया कि बुधवार सुबह रोही में घूमने गये लोगों ने घटना की जानकारी दी. पुलिस ने शव को डीबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

पुलिस के अनुसार चूरू के वार्ड 48 निवासी शिवरत्न ने रिपोर्ट दी कि उसका 35 वर्षीय भतीजा कन्हैयालाल भार्गव मंगलवार दोपहर घर से 1 बजे बिना बताए निकल गया था. परिजनों ने उसकी पूरी रात तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला. कन्हैयालाल आदतन शराबी था. बुधवार सुबह बीहड़ में घूमने व शौच करने के लिए जाने वाले लोगों ने सूचना दी कि कन्हैयालाल बीहड़ में मृत हालत में पड़ा है. परिवार के लोग तुरन्त मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी.

पढ़ें: Newborn Dead Body Found In Barmer: गले में फंदा लगा मिला नवजात का शव, कुत्तों ने शव को आधे से ज्यादा नोचा

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को डीबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. शव को डॉग्स ने बुरी तरह से नोंच दिया था. कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों के अनुसार शव को डॉग्स ने नोंचा है. इसके लिए मेडिकल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मौत डॉग्स के नोचने से हुई है या अत्यधिक शराब के सेवन से. अस्पताल में मोर्चरी के पास परिवार के लोगों ने बताया कि कन्हैयालाल दो भाईयों में छोटा था. वह मजदूरी करता था.

Last Updated : May 8, 2024, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.