ETV Bharat / state

नोएडा: मॉल के पास नाले में मिला व्यक्ति का शव, पहचान करने में जुटी पुलिस - Dead body found in a drain Noida - DEAD BODY FOUND IN A DRAIN NOIDA

नोएडा के सेक्टर 54 स्थित नाले में एक व्यक्ति का शव मिलने की सनसनी फैल गई. पुलिस शव की शिनाख्त और घटना की पड़ताल में जुटी है.

नाले में मिला व्यक्ति का शव
नाले में मिला व्यक्ति का शव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 20, 2024, 8:10 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 54 स्थित एक नाले में शव मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया. लोगों ने शव मिलने की सूचना थाना पुलिस को दी. पुलिस शव की पहचान करने का प्रयास कर रही है. नोएडा के मोदी मॉल से करीब 300 मीटर आगे 21/25 चौराहे की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे स्थित नाले में सोमवार को दिन मे एक व्यक्ति का शव मिला. शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है. शव पांच से सात दिन पुराना बताया जा रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि शव घटनास्थल पर कैसे पहुंचा पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है.

दुर्घटना में घायल शख्स की मौत

नोएडा के सेक्टर-125 स्थित निजी विश्वविद्यालय के पास अनियंत्रित स्कूटी सवार डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया. उपचार के दौरान उसकी सोमवार को मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सेक्टर-126 थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में मृतक पक्ष की ओर से अभी तक शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

युवती के साथ छेड़खानी करने का आरोपी गिरफ्तार

नोएडा के सेक्टर-104 के हाजीपुर गांव में रहने वाली युवती के घर में रविवार रात एक युवक घुस गया और उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. युवती के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए और आरोपी युवक को पकड़कर पीट दिया. स्थानीय लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पांच साल के लापता बच्चे को 12 घंटे में तलाशा

पार्क में खेलते समय गुम हुए पांच साल के बच्चे को सेक्टर-24 पुलिस ने सोमवार को तलाश कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार को डॉयल-112 पर एक व्यक्ति ने सूचना दी कि उनका पांच साल का बेटा सेक्टर-54 स्थित खरगोश पार्क में खेल रहा था और संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है. पुलिस ने बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए एक टीम गठित की जो आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने लगी. पार्क के आसपास मिले लोगों से पुलिस ने बच्चे के बारे में जानकारी जुटाई और उसका हुलिया बताया. यहां से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस आगे बढ़ी और बच्चे को तलाशती रही. करीब 12 घंटे बाद पुलिस ने गुमशुदा बच्चे को सेक्टर-22 स्थित चौड़ा गांव से बरामद कर लिया. बच्चे को सकुशल पाकर परिजनों के चेहरे पर फिर से मुस्कान लौट आई. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने नोएडा पुलिस के इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की है.

ये भी पढ़ें: द्वारका पुलिस ने फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, अमेरिकी नागरिकों को लगाता था चूना

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 54 स्थित एक नाले में शव मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया. लोगों ने शव मिलने की सूचना थाना पुलिस को दी. पुलिस शव की पहचान करने का प्रयास कर रही है. नोएडा के मोदी मॉल से करीब 300 मीटर आगे 21/25 चौराहे की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे स्थित नाले में सोमवार को दिन मे एक व्यक्ति का शव मिला. शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है. शव पांच से सात दिन पुराना बताया जा रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि शव घटनास्थल पर कैसे पहुंचा पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है.

दुर्घटना में घायल शख्स की मौत

नोएडा के सेक्टर-125 स्थित निजी विश्वविद्यालय के पास अनियंत्रित स्कूटी सवार डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया. उपचार के दौरान उसकी सोमवार को मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सेक्टर-126 थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में मृतक पक्ष की ओर से अभी तक शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

युवती के साथ छेड़खानी करने का आरोपी गिरफ्तार

नोएडा के सेक्टर-104 के हाजीपुर गांव में रहने वाली युवती के घर में रविवार रात एक युवक घुस गया और उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. युवती के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए और आरोपी युवक को पकड़कर पीट दिया. स्थानीय लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पांच साल के लापता बच्चे को 12 घंटे में तलाशा

पार्क में खेलते समय गुम हुए पांच साल के बच्चे को सेक्टर-24 पुलिस ने सोमवार को तलाश कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार को डॉयल-112 पर एक व्यक्ति ने सूचना दी कि उनका पांच साल का बेटा सेक्टर-54 स्थित खरगोश पार्क में खेल रहा था और संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है. पुलिस ने बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए एक टीम गठित की जो आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने लगी. पार्क के आसपास मिले लोगों से पुलिस ने बच्चे के बारे में जानकारी जुटाई और उसका हुलिया बताया. यहां से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस आगे बढ़ी और बच्चे को तलाशती रही. करीब 12 घंटे बाद पुलिस ने गुमशुदा बच्चे को सेक्टर-22 स्थित चौड़ा गांव से बरामद कर लिया. बच्चे को सकुशल पाकर परिजनों के चेहरे पर फिर से मुस्कान लौट आई. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने नोएडा पुलिस के इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की है.

ये भी पढ़ें: द्वारका पुलिस ने फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, अमेरिकी नागरिकों को लगाता था चूना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.