धौलपुर. दिहोली थाना क्षेत्र के अंबिका गांव के पास 2 दिन से लापता अधेड़ का शव खेतों में मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है.
थाना प्रभारी परमजीत पटेल ने बताया कि चीलपुरा गांव के रहने वाले दर्शन सिंह (52) पुत्र लखपत सिंह ठाकुर पिछले 2 दिन से लापता थे. अधेड़ के लापता होने के बाद से ही परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. उन्होंने बताया कि सोमवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि अंबिका गांव के पास एक अधेड़ का शव पड़ा है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल लेकर आए.
पढ़ें: खेत में काम करने गए थे पति-पत्नी, कुएं में उतराता मिले दोनों के शव
थाना प्रभारी ने बताया कि अधेड़ की संदिग्ध हालात में मौत हुई है. परिजनों ने रिपोर्ट दी है. पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है. एएसआई नवल सिंह मीणा ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी.
परिजनों को हत्या की आशंका: मृतक दर्शन सिंह दो दिन से लापता था. परिजन तलाश कर रहे थे. इस बीच अंबिका गांव के पास लाश मिली. फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि अधेड़ वहां कैसे पहुंचा और उसकी मौत कैसे हुई. परिजनों को उसकी हत्या होने की आशंका सता रही है. थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है.