करनाल: संदिग्ध परिस्थितियों में बच्ची का शव मिलने से करनाल के गोगड़ीपुर गांव के फाटक के आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जैसे ही लोगों ने वहां पर बच्ची के शव को पड़ा हुआ देखा उन्होंने तुरंत रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दी. रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने जब मौके पर जाकर देखा तो बच्ची स्कूल की ड्रेस में थी और उसके गले में रस्सी डाली हुई थी. बच्ची की दाहिनी टांग कटी हुई है और से गायब मिली. अभी तक बच्ची के शव की पहचान नहीं हो पाई है. रेलवे पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार घटना दोपहर बाद की बताई जा रही है. जहां करनाल के गोगड़ीपुर फाटक के पास अनाज मंडी की तरफ जाते हुए वहां से निकल रहे लोगों ने बच्ची के शव को पड़ा हुआ देखा. बच्ची का यह शव बिल्कुल रेलवे लाइन के पास पड़ा हुआ मिला है. बच्ची की उम्र करीब 10 साल के आस-पास होगी. फिलहाल बच्ची की मौत का कारण अभी तक पता नहीं चला है. प्राथमिक जांच के आधार पर बच्ची की हत्या की आशंका जताई जा रही है.
रेलवे थाना के जांच अधिकारी महेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को रेलवे लाइन के पास शव पड़े होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने सूचना के आधार पर मौके पर जाकर जांच की. फिलहाल अभी तक यह नहीं कहा जा सकता कि किस कारण से बच्ची की मौत हुई है. बच्ची ट्रेन से गिरी है या फिर इसकी किसी अन्य कारण से मौत हुई है या फिर हत्या करके यहां पर शव फेंका गया है.
रेलवे थाना के जांच अधिकारी ने कहा कि बच्ची का पोस्टमार्टम होने के बाद ही उसके मौत के कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस इस मामले में हर पहलू और तथ्य के आधार पर जांच कर रही है. जांच में जो भी निकल कर सामने आएगा उस आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा.