ETV Bharat / state

बिजनेसमैन के बेटे को अगवा करने के बाद हत्या, चार दिनों बाद बुलंदशहर की नहर में मिली लाश - Bulandshahr Crime News - BULANDSHAHR CRIME NEWS

बुलंदशहर में रविवार को एक व्यापारी के 15 वर्षीय बेटे कुणाल शर्मा का गंगनहर में शव मिला. कुणाल का अपहरण 1 मई को ग्रेटर नोएडा से हुआ था.

कुणाल
कुणाल (फोटो क्रेडिट: Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 5, 2024, 4:53 PM IST

व्यापारी के बेटे 15 वर्षीय कुणाल का गंगनहर में मिला शव (वीडियो क्रेडिट: Etv Bharat)

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश से बुलंदशहर में रविवार को व्यापारी के एक 15 वर्षीय बेटे कुणाल शर्मा का शव गंगनहर में पड़ी मिली. बच्चे का अपहरण 1 मई को ग्रेटर नोएडा के एक होटल से हुआ था.

बच्चे की शव मिलने की सूचना पर परिजन बुलंदशहर पहुंचे, जिसके बाद किशोर का शव देखकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. किशोर के परिजनों का आरोप है कि कुणाल के अपहरण के बाद वह आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस को सौंपी थी. इसके बावजूद पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया.

किसान एकता संघ के पदाधिकारी कृष्णा शर्मा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा बीटा 2 क्षेत्र के ऐचछर इलाके के शिव ढाबे के संचालक बुधवार को दोपहर में किसी काम से मार्केट गए थे. इसी समय उसका 15 वर्षीय बेटा ढाबे पर बैठा हुआ था. तभी एक कार में सवार कुछ लोग ढाबे पर आए और उन्होंने उनके बेटे को गाड़ी में बुलाकर जबरन बिठा लिया. इस वारदात में आरोपी के साथ एक युवती भी शामिल थी. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.

उन्होंने कहा कि जब इस मामले को लेकर पुलिस के पास गए तो पुलिस ने कहा कि व्यापारी के बेटे को जल्द ही कुशल बरामद कर लिया जाएगा, लेकिन पुलिस नाकाम रही. किशोर का शव रविवार को गंगनहर में मिला. वहीं, इसको लेकर ग्रेटर नोएडा पुलिस ने कहा कि जल्द ही हम कुणाल शर्मा के हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे.

ये भी पढ़ें: 4.25 करोड़ का डोडा पोस्त के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, नशे की खेप ढाबे में करते थे स्टोर, टैक्सी से दिल्ली में सप्लाई - Bulandshahr Crime News

ये भी पढ़ें: युवक गर्लफ्रेंड पर हुआ लट्टू, तो ब्वॉयफ्रेंड ने चेहरा पत्थर से कूचकर उतार दिया मौत के घाट - Fatehpur CRIME NEWS





व्यापारी के बेटे 15 वर्षीय कुणाल का गंगनहर में मिला शव (वीडियो क्रेडिट: Etv Bharat)

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश से बुलंदशहर में रविवार को व्यापारी के एक 15 वर्षीय बेटे कुणाल शर्मा का शव गंगनहर में पड़ी मिली. बच्चे का अपहरण 1 मई को ग्रेटर नोएडा के एक होटल से हुआ था.

बच्चे की शव मिलने की सूचना पर परिजन बुलंदशहर पहुंचे, जिसके बाद किशोर का शव देखकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. किशोर के परिजनों का आरोप है कि कुणाल के अपहरण के बाद वह आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस को सौंपी थी. इसके बावजूद पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया.

किसान एकता संघ के पदाधिकारी कृष्णा शर्मा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा बीटा 2 क्षेत्र के ऐचछर इलाके के शिव ढाबे के संचालक बुधवार को दोपहर में किसी काम से मार्केट गए थे. इसी समय उसका 15 वर्षीय बेटा ढाबे पर बैठा हुआ था. तभी एक कार में सवार कुछ लोग ढाबे पर आए और उन्होंने उनके बेटे को गाड़ी में बुलाकर जबरन बिठा लिया. इस वारदात में आरोपी के साथ एक युवती भी शामिल थी. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.

उन्होंने कहा कि जब इस मामले को लेकर पुलिस के पास गए तो पुलिस ने कहा कि व्यापारी के बेटे को जल्द ही कुशल बरामद कर लिया जाएगा, लेकिन पुलिस नाकाम रही. किशोर का शव रविवार को गंगनहर में मिला. वहीं, इसको लेकर ग्रेटर नोएडा पुलिस ने कहा कि जल्द ही हम कुणाल शर्मा के हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे.

ये भी पढ़ें: 4.25 करोड़ का डोडा पोस्त के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, नशे की खेप ढाबे में करते थे स्टोर, टैक्सी से दिल्ली में सप्लाई - Bulandshahr Crime News

ये भी पढ़ें: युवक गर्लफ्रेंड पर हुआ लट्टू, तो ब्वॉयफ्रेंड ने चेहरा पत्थर से कूचकर उतार दिया मौत के घाट - Fatehpur CRIME NEWS





ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.