रामगढ़: जिले के बरकाकाना रेलवे साइडिंग के पास पिछले दो दिनों से बारिश में खुले आसमान के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, लेकिन पूरे मामले में न तो जिला पुलिस और न ही रेल पुलिस शव के पोस्टमार्टम या शिनाख्त के लिए सक्रिय दिख रही है. दोनों थानों के रेल और जिला पुलिस अधिकारी इसे एक-दूसरे के सीमा क्षेत्र का मामला बता रहे हैं.
बरकाकाना रेलवे जीआरपी के मनोहर बारला ने बताया कि उन्हें शनिवार की शाम को सूचना मिली थी, लेकिन यह मामला उनके क्षेत्र का नहीं था, इसलिए उन्होंने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. उन्होंने कहा कि बरकाकाना जीआरपी के पास सिर्फ पार्किंग एरिया और स्टेशन सिग्नल से सिग्नल तक का सीमा क्षेत्र है, इसलिए सीमा क्षेत्र से बाहर होने के कारण वे शव उठाने नहीं गए. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना कुछ लोगों द्वारा बरकाकाना जिला पुलिस को भी दी गई, इसकी जानकारी उन्हें भी है.
बरकाकाना थाना प्रभारी अख्तर अली ने बताया कि जब उन्हें सूचना मिली तो चौकीदार और गश्ती पुलिस को मौके पर भेजा गया. मृतक का शव जीआरपी थाने की सीमा क्षेत्र में आता है, इसके बावजूद सूचना मिलने पर संवेदनशील मामला मानते हुए पुलिस मौके पर पहुंची.
पिछले दो दिनों से अज्ञात शव पड़ा हुआ है. लेकिन सीमा विवाद के कारण इसे हटाया नहीं जा रहा है. इससे सवाल खड़े हो रहे हैं कि कहीं न कहीं दोनों थाना क्षेत्रों के अधिकारियों के बीच समन्वय नहीं है. जिसके कारण यह विवाद उत्पन्न हुआ है.
यह भी पढ़ें: