ETV Bharat / state

खुलासा : बेटी संग मंदिर में पूजा करने जा रही थी महिला, ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की हो गई मौत - Accident in Dholpur

Mother Daughter Death in Dholpur, धौलपुर में शनिवार को रेल की पटरियों पर दो महिलाओं के शव मिलने के मामले में पुलिस ने दोनों की पहचान कर ली. दोनों मां-बेटी हैं. महिला अपनी बेटी के साथ अस्पताल में भर्ती पति की सलामती के लिए मंदिर में पूजा करने जा रही थी, लेकिन ट्रेन की चपेट में आ गईं.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 18, 2024, 3:17 PM IST

ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत
ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत (ETV Bharat Dholpur)
रामलाल, जीआरपी थाना प्रभारी, भरतपुर (ETV Bharat Bharatpur)

धौलपुर : कोतवाली थाना इलाके में तगावली रेलवे फाटक के पास शनिवार दोपहर को बुजुर्ग महिला और एक युवती का शव ट्रेन की पटरियों पर पड़ा मिला था. दोनों की पहचान धौलपुर शहर के दारा सिंह नगर निवासी मां-बेटी के रूप में हुई है, जो जिला अस्पताल में भर्ती पति की सलामती के लिए हनुमान जी मंदिर पर मन्नत मांगने जा रहीं थीं. पटरियां क्रॉस करते समय दोनों ट्रेन की चपेट में आ गईं, जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. जीआरपी पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा दिया है.

पति की सलामती मांगने निकली थी : भरतपुर जीआरपी थाने से पोस्टमार्टम कराने धौलपुर पहुंचे सब इंस्पेक्टर रमनलाल ने रविवार को बताया कि दोनों मृतकों की पहचान 70 वर्षीय भूरी देवी पत्नी रामनारायण और 21 वर्षीय बीनू पुत्री रामनारायण निवासी दारा सिंह नगर धौलपुर के रूप में हुई है. भूरी देवी अपनी बेटी के साथ अस्पताल में भर्ती पति की सलामती के लिए हनुमान मंदिर में पूजा करने जा रहीं थीं. इसी दौरान दोनों मां-बेटी पटरियां क्रॉस कर रही थीं, लेकिन तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गईं.

इसे भी पढ़ें : ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त, - Accident in Dholpur

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान होने के बाद रविवार को जीआरपी पुलिस जिला अस्पताल पहुंची, जहां प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर समरवीर सिंह ने मेडिकल बोर्ड का गठन कर दिया. इसके बाद दोनों महिलाओं के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. फिलहाल, जीआरपी पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है.

रामलाल, जीआरपी थाना प्रभारी, भरतपुर (ETV Bharat Bharatpur)

धौलपुर : कोतवाली थाना इलाके में तगावली रेलवे फाटक के पास शनिवार दोपहर को बुजुर्ग महिला और एक युवती का शव ट्रेन की पटरियों पर पड़ा मिला था. दोनों की पहचान धौलपुर शहर के दारा सिंह नगर निवासी मां-बेटी के रूप में हुई है, जो जिला अस्पताल में भर्ती पति की सलामती के लिए हनुमान जी मंदिर पर मन्नत मांगने जा रहीं थीं. पटरियां क्रॉस करते समय दोनों ट्रेन की चपेट में आ गईं, जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. जीआरपी पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा दिया है.

पति की सलामती मांगने निकली थी : भरतपुर जीआरपी थाने से पोस्टमार्टम कराने धौलपुर पहुंचे सब इंस्पेक्टर रमनलाल ने रविवार को बताया कि दोनों मृतकों की पहचान 70 वर्षीय भूरी देवी पत्नी रामनारायण और 21 वर्षीय बीनू पुत्री रामनारायण निवासी दारा सिंह नगर धौलपुर के रूप में हुई है. भूरी देवी अपनी बेटी के साथ अस्पताल में भर्ती पति की सलामती के लिए हनुमान मंदिर में पूजा करने जा रहीं थीं. इसी दौरान दोनों मां-बेटी पटरियां क्रॉस कर रही थीं, लेकिन तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गईं.

इसे भी पढ़ें : ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त, - Accident in Dholpur

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान होने के बाद रविवार को जीआरपी पुलिस जिला अस्पताल पहुंची, जहां प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर समरवीर सिंह ने मेडिकल बोर्ड का गठन कर दिया. इसके बाद दोनों महिलाओं के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. फिलहाल, जीआरपी पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.