डीडवाना: जिले के लाडनूं उपखंड के निम्बी जोधा इलाके में खाली पड़े एक प्लाट में एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने पर सनसनी फैल गई. मृतक के परिजनों और समाज के लोगों ने अस्पताल में धरना दिया और हत्या की आशंका जताते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की.
लाडनूं थानाधिकारी रामनिवास मीणा ने बताया कि मृतक की पहचान 55 वर्षीय चैनाराम पुत्र रावताराम मेघवाल निवासी निम्बी जोधा के रूप में हुई. मृतक के गले डाला हुआ तोलिया तारबंदी से बंधा हुआ मिला. सूचना मिलने के बाद लाडनूं थाना पुलिस, डीएसपी विक्की नागपाल मौके पर पहुंचे. इस दौरान परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रखी. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीडवाना से एएसपी हिमांशु शर्मा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की.
पढ़ें: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - suspicious death of youth
एफएसएल ने जुटाए साक्ष्य: मामले में हत्या की आंशका को देखते हुए नागौर से एफएसएल टीम को बुलाया और मौके से साक्ष्य जुटाए गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद दलित नेता, सरपंच प्रतिनिधि, पूर्व सरपंच सहित बड़ी संख्या में गांव के लोग मौके पर जमा हो गए. एफएसएल टीम के साक्ष्य जुटाए जाने के बाद में मृतक के शव को लाडनूं सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. घटना को लेकर परिजन और समाज के लोग अस्पताल में धरने पर बैठ गए. काफी समझाइश के बाद परिजनों और पुलिस-प्रशासन के बीच सहमति बनी.