ETV Bharat / state

खाली प्लॉट से एक व्यक्ति का शव बरामद, पुलिस जुटी जांच में - DEAD BODY FOUND IN BUNDI

बूंदी शहर में पुलिस ने मंगलवार को एक शव बरामद किया है. पुलिस मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है.

Dead body of  recovered from vacant plot in bundi, police engaged in investigation
खाली प्लॉट से एक व्यक्ति का शव बरामद, पुलिस जुटी जांच में
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 26, 2024, 5:27 PM IST

खाली प्लॉट से एक व्यक्ति का शव बरामद.

बूंदी. शहर के नैनवा रोड स्थित शास्त्री नगर कॉलोनी के पास मंगलवार को खाली प्लॉट में सड़ी-गली अवस्था में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

कोतवाली थाने के एसआई अवधेश सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि शहर के शास्त्री नगर पेच ग्राउंड की दीवार के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, जिससे दुर्गंध आ रही है. सूचना पर मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया. उन्होंने बताया कि शव सड़ा गला हुआ है तथा कई दिन पुराना है. उन्होंने बताया कि मृतक की जेब से पहचान का कोई दस्तावेज नहीं मिला है, जिसके चलते उसकी शिनाख्त नहीं हो पार ही है.

पढ़ें: बाइक और वैन में टक्कर, हादसे में गंभीर घायल भाजपा नेता की इलाज के दौरान मौत

एसआई अवधेश सिंह ने बताया कि मृतक का चहरा पूरी तरह क्षतविक्षत होने के कारण पहचान में नहीं आ रहा है. मृतक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष के बीच है. वहीं, सफेद शर्ट और नीला पायजाम में पहन रखा. पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

खाली प्लॉट से एक व्यक्ति का शव बरामद.

बूंदी. शहर के नैनवा रोड स्थित शास्त्री नगर कॉलोनी के पास मंगलवार को खाली प्लॉट में सड़ी-गली अवस्था में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

कोतवाली थाने के एसआई अवधेश सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि शहर के शास्त्री नगर पेच ग्राउंड की दीवार के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, जिससे दुर्गंध आ रही है. सूचना पर मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया. उन्होंने बताया कि शव सड़ा गला हुआ है तथा कई दिन पुराना है. उन्होंने बताया कि मृतक की जेब से पहचान का कोई दस्तावेज नहीं मिला है, जिसके चलते उसकी शिनाख्त नहीं हो पार ही है.

पढ़ें: बाइक और वैन में टक्कर, हादसे में गंभीर घायल भाजपा नेता की इलाज के दौरान मौत

एसआई अवधेश सिंह ने बताया कि मृतक का चहरा पूरी तरह क्षतविक्षत होने के कारण पहचान में नहीं आ रहा है. मृतक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष के बीच है. वहीं, सफेद शर्ट और नीला पायजाम में पहन रखा. पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.