ETV Bharat / state

अलवर जिला अस्पताल के नाले में शव मिलने से सनसनी, मौत के छानबीन में जुटी पुलिस - Dead body found in alwar - DEAD BODY FOUND IN ALWAR

अलवर शहर के जनाना अस्पताल के परिसर में शनिवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और मृतक के परिजनों को सूचना दी. मृतक के परिजनों का कहना था कि वह शराब पीने का आदी था और प्राय: घर से बाहर ही रहता था.

Dead body found in alwar
अलवर के जिला अस्पताल के नाले में मिला शव (photo etv bharat alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 25, 2024, 1:56 PM IST

अलवर. शहर के जनाना अस्पताल के परिसर में नाले में एक युवक का शव मिलने से अस्पताल परिसर में सनसनी फैल गई. जैसे ही यह सूचना फैली, लोग घटनास्थल पर पहुंचने लगे. इसके कारण वहां भीड़ लग गई. इसकी सूचना तुरंत ही कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से शव के पहचान की प्रयास किया. इसके बाद शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया.

मौके पर पहुंचे कोतवाली थाने के एएसआई अरुण कुमार ने बताया कि अलवर के जनाना अस्पताल में पार्क के पास बने नाले में एक शव होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया. इसके बाद आसपास के लोगों से शव को शिनाख्त का प्रयास किया.

पढें: होटल के कमरे में मिली युवक की लाश, विदेशी मुद्रा और नशे का सामान भी बरामद, फोरेंसिक टीम जांच में जुटी

एएसआई अरुण कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान शहर के लखंडा वाला कुआं निवासी पवन सैनी के रूप में हुई. यह नजदीक ही समोसा कचोरी की दुकान पर कार्य करता था. मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई है. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. यहां परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम होगा. एएसआई ने बताया कि मौके पर पहुंचे परिजनों का कहना था कि मृतक शराब का आदी था. उसके शरीर पर किसी तरह की कोई चोट के निशान भी दिखाई नहीं दिए. फिलहाल, पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है.

अलवर. शहर के जनाना अस्पताल के परिसर में नाले में एक युवक का शव मिलने से अस्पताल परिसर में सनसनी फैल गई. जैसे ही यह सूचना फैली, लोग घटनास्थल पर पहुंचने लगे. इसके कारण वहां भीड़ लग गई. इसकी सूचना तुरंत ही कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से शव के पहचान की प्रयास किया. इसके बाद शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया.

मौके पर पहुंचे कोतवाली थाने के एएसआई अरुण कुमार ने बताया कि अलवर के जनाना अस्पताल में पार्क के पास बने नाले में एक शव होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया. इसके बाद आसपास के लोगों से शव को शिनाख्त का प्रयास किया.

पढें: होटल के कमरे में मिली युवक की लाश, विदेशी मुद्रा और नशे का सामान भी बरामद, फोरेंसिक टीम जांच में जुटी

एएसआई अरुण कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान शहर के लखंडा वाला कुआं निवासी पवन सैनी के रूप में हुई. यह नजदीक ही समोसा कचोरी की दुकान पर कार्य करता था. मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई है. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. यहां परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम होगा. एएसआई ने बताया कि मौके पर पहुंचे परिजनों का कहना था कि मृतक शराब का आदी था. उसके शरीर पर किसी तरह की कोई चोट के निशान भी दिखाई नहीं दिए. फिलहाल, पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.