ETV Bharat / state

होटल के कमरे में मिली युवक की लाश, विदेशी मुद्रा और नशे का सामान भी बरामद, फोरेंसिक टीम जांच में जुटी - Dead body found in hotel room

जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में जल महल के पास एक होटल के कमरे में संदिग्ध हालत में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक थाईलैंड से दिल्ली आया था और दिल्ली से घर जाने की बजाय सीधे ब्रह्मपुरी इलाके में होटल में रुका था.

होटल के कमरे में मिली युवक की लाश,
होटल के कमरे में मिली युवक की लाश (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 23, 2024, 7:28 AM IST

जयपुर. ब्रह्मपुरी थाना इलाके में जल महल के पास एक होटल के कमरे में संदिग्ध हालत में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए. शव के पास विदेशी मुद्रा और नशे का सामान भी बरामद हुआ है. मृतक युवक की पहचान गंगापोल निवासी 25 वर्षीय मोहम्मद फारुख के रूप में हुई है. युवक ने 2 दिन पहले ही होटल में कमरा लिया था. मृतक थाईलैंड से दिल्ली आया था और दिल्ली से घर जाने की बजाय सीधे ब्रह्मपुरी इलाके में होटल में ठहर गया.

ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी ईश्वर चंद्र पारीक के मुताबिक बुधवार को ब्रह्मपुरी थाना इलाके में जल महल के पास स्थित होटल जल महल हवेली में एक युवक का शव मिला है. युवक 21 मई को होटल में रुका था. बुधवार तक भी युवक रूम से बाहर नहीं निकला और जब होटल का स्टाफ चाय देने गया तो आवाज लगाने पर भी गेट नहीं खोला तो होटल के स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने होटल के कमरे का गेट खोला, तो कमरे के बाथरूम में युवक का लहूलुहान हालात में शव पड़ा हुआ था. सिर पर चोट के निशान थे.

पढ़ें: मूक बधिर बालिका की मौत का मामला : जांच के लिए SIT गठित, IG राहुल प्रकाश बोले- दोषी को बख्शा नहीं जाएगा

एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए. मृतक की पहचान गलता गेट इलाके के गंगापोल निवासी मोहम्मद फारूख के रूप में हुई है. कमरे में नशे की सामग्री समेत कुछ संदिग्ध वस्तुएं बरामद हुई हैं, जिसमें खाली शीशियां और इंजेक्शन भी थे. कमरे में बरामद की गई सामग्री को एफएसएल टीम सभी सामान की जांच कर रही है. युवक के समान में पासपोर्ट भी बरामद हुआ है. वह बैंकॉक (थाईलैंड) से दिल्ली होते हुए जयपुर आया था. घर जाने की बजाय वह सीधा होटल में रुक गया. होटल के कमरे का गेट अंदर से बंद था. युवक के सिर पर चोट के निशान थे और लहूलुहान हालत में था. प्रथम दृष्टया बाथरूम में पैर फिसलने से चोट लगने की आशंका जताई जा रही है.

पुलिस के मुताबिक युवक के शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं परिजनों का कहना है कि मोहम्मद फारूख बैंकॉक गया हुआ था, वहां से लौटकर आने का की कोई जानकारी नहीं मिली. 4- 5 दिन से वह फोन पर भी बातचीत नहीं कर रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाल रही है. होटल स्टाफ और परिजनों से भी पूछताछ करके जानकारी जुटाई जा रही है.

जयपुर. ब्रह्मपुरी थाना इलाके में जल महल के पास एक होटल के कमरे में संदिग्ध हालत में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए. शव के पास विदेशी मुद्रा और नशे का सामान भी बरामद हुआ है. मृतक युवक की पहचान गंगापोल निवासी 25 वर्षीय मोहम्मद फारुख के रूप में हुई है. युवक ने 2 दिन पहले ही होटल में कमरा लिया था. मृतक थाईलैंड से दिल्ली आया था और दिल्ली से घर जाने की बजाय सीधे ब्रह्मपुरी इलाके में होटल में ठहर गया.

ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी ईश्वर चंद्र पारीक के मुताबिक बुधवार को ब्रह्मपुरी थाना इलाके में जल महल के पास स्थित होटल जल महल हवेली में एक युवक का शव मिला है. युवक 21 मई को होटल में रुका था. बुधवार तक भी युवक रूम से बाहर नहीं निकला और जब होटल का स्टाफ चाय देने गया तो आवाज लगाने पर भी गेट नहीं खोला तो होटल के स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने होटल के कमरे का गेट खोला, तो कमरे के बाथरूम में युवक का लहूलुहान हालात में शव पड़ा हुआ था. सिर पर चोट के निशान थे.

पढ़ें: मूक बधिर बालिका की मौत का मामला : जांच के लिए SIT गठित, IG राहुल प्रकाश बोले- दोषी को बख्शा नहीं जाएगा

एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए. मृतक की पहचान गलता गेट इलाके के गंगापोल निवासी मोहम्मद फारूख के रूप में हुई है. कमरे में नशे की सामग्री समेत कुछ संदिग्ध वस्तुएं बरामद हुई हैं, जिसमें खाली शीशियां और इंजेक्शन भी थे. कमरे में बरामद की गई सामग्री को एफएसएल टीम सभी सामान की जांच कर रही है. युवक के समान में पासपोर्ट भी बरामद हुआ है. वह बैंकॉक (थाईलैंड) से दिल्ली होते हुए जयपुर आया था. घर जाने की बजाय वह सीधा होटल में रुक गया. होटल के कमरे का गेट अंदर से बंद था. युवक के सिर पर चोट के निशान थे और लहूलुहान हालत में था. प्रथम दृष्टया बाथरूम में पैर फिसलने से चोट लगने की आशंका जताई जा रही है.

पुलिस के मुताबिक युवक के शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं परिजनों का कहना है कि मोहम्मद फारूख बैंकॉक गया हुआ था, वहां से लौटकर आने का की कोई जानकारी नहीं मिली. 4- 5 दिन से वह फोन पर भी बातचीत नहीं कर रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाल रही है. होटल स्टाफ और परिजनों से भी पूछताछ करके जानकारी जुटाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.