गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. खबर है कि न्यू कॉलोनी थाना एरिया के लक्ष्मी बाजार में पहली मंजिल पर बने बाथरूम में एक व्यक्ति का शव मिला है. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि लक्ष्मी बाजार के टॉयलेट में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई. शुरुआती जांच में पुलिस को आरोपी के गले पर निशान मिले हैं. साइड में एक रस्सी भी मिली है. फिलहाल पुलिस साक्ष्य जुटाकर मामले की जांच कर रही है.
पुलिस कर रही मामले की जांच: मिली जानकारी के मुताबिक, आसपास के लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. शुरुआती जांच में सामने आया कि व्यक्ति का नाम शैंकी है. यह आसपास के इलाकों में रहता है और उसे शराब पीने की लत थी. हालांकि व्यक्ति के गले पर चोट के निशान भी पाए गए हैं. साइड में रस्सी भी मिली है. शुक्रवार सुबह जब करीब दस बजे जब बाजार के दुकानदार बाथरूम की तरफ जा रहे थे तो उन्होंने शव की सूचना पुलिस को दी.
'पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा हत्या, आत्महत्या का खुलासा': वहीं, एसीपी की मानें तो इसकी ज्यादा पहचान नहीं हुई है. आसपास के लोगों ने मृतक का नाम शैंकी बताया है. लोग इसी नाम से उसे जानते थे. उसके परिजनों के बारे में भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है. हत्या है या आत्महत्या है, इस बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. पुलिस की टीम जांच कर रही है. वहीं, मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि कई सालों से यह अपने घर नहीं रहता था और शराब का आदी था.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में हाईवे पर लूटपाट, नकली पिस्तौल दिखाकर युवक से छीने पैसे, दो आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: पानीपत की धागा फैक्ट्री में लगी आग, 2 कर्मचारी जिंदा जले, तीन झुलसे, दमकल की 20 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू