देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंर्तगत शिमला बाईपास रोड के पास बडोवाला (आर्केडिया ग्रांट) क्षेत्र में सूखे नाले में संदिग्ध अवस्था में एक महिला और तीन महीने के शिशु का शव सड़ी गली अवस्था में मिला है. स्थानीय लोगों ने शव की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के लिए पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया है. फिलहाल शवों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, बडोवाला शनि मंदिर शिमला-पाउंटा मेन हाईवे के पास बंद पड़े एक वेडिंग प्वाइंट के पीछे सूखे नाले से पुलिस ने एक महिला और तीन महीने के शिशु का सड़ा गला शव बरामद किया है. स्थानीय लोगों ने आसपास बदबू फैलने से सूखे लाने में देखा तो वहां एक महिला और शिशु का शव पड़ा हुआ था. लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी कोतवाली पटेल नगर पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से शवों की शिनाख्त के लिए पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
कोतवाली पटेल नगर प्रभारी कमल सिंह ने बताया है कि महिला और शिशु का शव करीब दो तीन पुराना प्रतीत हो रहा है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों की जानकारी मिल पाएगी. शवों के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है.
ये भी पढ़ेंः लक्सर में युवती ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस