पटना: हालिया दिनों में पटना में आपराधिक घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है. आए दिन चोरी-लूट, अपहरण और हत्या की वारदात सामने आ रही है. अब एक बारि फिर पटना से सटे मसौढ़ी और धनरूआ में सुबह-सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, जबकि माधवचक गांव में जेसीबी से कुचलकर एक बुजुर्ग की जान ले ली. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
युवक की गोली मारकर हत्या: धनरूआ थाना क्षेत्र के वीर गांव के पास खेत में रविवार तड़के सुबह एक युवक का शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है. युवक के सिर में तीन गोलियों के निशान पाए गए हैं. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. मौके पर एफएसएल की टीम पहुंचकर छानबीन करने में जुटी है. पुलिस पदाधिकारी के मुताबिक युवक की हत्या के बाद शव यहां लाकर फेंक दिया गया है, जिसकी छानबीन चल रही है.
"सुबह खेत में शौच के लिए जा रहे थे तो एक युवक का शव खेत में फेंका हुआ मिला. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. ऐसा लगता है कि युवक को तीन गोली मारी गई है."- ग्रामीण
"वीर गांव के पास एक खेत में एक युवक का शव बरामद किया गया है. सिर पर गोलियों के निशान हैं. एफएसएल की टीम बुलाई गई है. जांच पड़ताल की जा रही है. साथ ही मृतक की पहचान की जा रही है."- शुभेंदु कुमार, थानाध्यक्ष, धनरूआ थाना
जेसीबी से कुचलकर बुजुर्ग की मौत: दूसरी तरफ मसौढ़ी थाना क्षेत्र के माधोचक गांव में एक जेसीबी से कुचलकर बुजुर्ग की मौत हो गई है. दरअसल गांव में मिट्टी खुदाई निर्माण कार्य चल रहा था. उसी दौरान एक जेसीबी काम खत्म कर उसे लगाने जा रही थी, उसी समय जेसीबी के नीचे एक वृद्ध व्यक्ति आ गया. जिसका सिर पूरी तरह से कुचलकर फट गया है. मृतक की पहचान माधवचक गांव के विशेसर बिंद के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: पटना में अधेड़ की चाकू मारकर हत्या, गांव के पईन में फेंका मिला शव