फर्रुखाबाद : जिले में थाना जहानगंज के ग्राम बंथलशाहपुर में कुएं में दो सगे भाइयों के शव मिलने से सनसनी मच गई. मामले की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. घटना की सूचना पर एसपी विकास कुमार मौके पर पहुंचे. इस दौरान पिता ने हत्या का आरोप लगाया है.
पुलिस के मुताबिक, पिता छविनाथ सिंह ने बताया कि बुधवार को समय करीब 4 बजे गुलाब सिंह व अजीत सिंह खेत पर गये थे. रात करीब 10 बजे वापस न लौटने पर उनके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गयी. कई काॅल करने के बाद भी फोन नहीं रिसीव हुआ. इसके बाद हम लोग दोनों पुत्रों को ढूंढने खेत पर गये, तो वहां भी नहीं मिले. फिर हम लोगों ने आस पास ढूंढने का प्रयास किया तो मक्का के खेत मे लगे इंजन के कुएं मे गुलाब सिंह व अजीत सिंह दोनों अंदर पड़े हुए थे. जब तक बाहर निकाल कर देखा गया तो दोनों मृत अवस्था में थे. उनका आरोप है कि मुझे शक है कि पुत्रों की हत्या करके कुएं में डाला गया है.
पुलिस के मुताबिक, भाई अजीत ने बताया कि गुलाब सिंह और अजित सिंह दोनों भाई खेत में मक्का की फसल काटने गए थे. देर रात तक दोनों भाई घर नहीं आये तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. दोनों भाइयों के शव खेत में बने कुंए में मिले. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है.
थाना प्रभारी रामवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की रही है. तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है. अन्य वैधानिक कार्रवाई जा रही है.