बहराइच: जिले की नानपारा तहसील के इंटहा गांव में एक बाग में 12 से ज्यादा बंदर मृत मिले हैं. इसकी जानकारी जैसे-जैसे लोगों को हुई, बाग में भीड़ जमा हो गई. बंदरों की मौत के पीछे लोग अलग-अलग कारण बता रहे हैं. इसमें से एक यह भी है कि शायद किसी तरह का जहरीला पदार्थ खा लेने से उनकी मौत हुई है. वहीं वन अधिकारी जांच करने की बात कह रहे हैं. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में बंदरों की मौत से लोगों में नाराजगी भी है.
वन विभाग की नानपारा रेंज अंतर्गत ग्राम इंटहा में यह घटना हुई है. रविवार सुबह गांव के लोगों ने देखा कि बाग में एक साथ 12 से ज्यादा बंदर मृत पड़े हैं. तत्काल ही इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. बंदरों के शव बाग में अलग-अलग जगहों पर पड़े थे. कुछ ही देर में बाग में भीड़ जमा हो गई. तरह-तरह की आशंकाएं व्यक्त की जाने लगीं. लोग यह भी कहते रहे कि किसी ने खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर बंदरों को खिला दिया है. इसी कारण उनकी जान गई है. लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ शव छिपा दिए गए हैं. बंदरों के शव पाए जाने की खबर लोगों में चर्चा का विषय रही.
इस बारे में डीएफओ अजीत प्रताप सिंह का कहना है बंदरों की मौत की सूचना प्राप्त हुई थी. इसके बाद मौके पर वन कर्मियों को भेजा गया है. जांच कराई जा रही है. कई बंदरों के मृत होने की सूचना मिली है. जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कैसे इनकी मृत्यु हुई है.