नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और उपराज्यपाल के बीच एक बार फिर खुलकर जंग शुरू हो गई है. लेकिन इस बार जंग दिल्ली के सौंदर्यकरण लेकर शुरू हुई है, जिसमें आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि द्वारका में नाले वाली जगह का अरविंद केजरीवाल द्वारा सौंदर्यीकरण कराया गया है. क्योंकि ऐसा काम केजरीवाल सरकार ही कर सकती है. वहीं, दूसरी तरफ इस पर दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
दिल्ली विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल द्वारा द्वारका में नाले के सौंदर्यीकरण के संबंध में आम आदमी पार्टी के दावे का खंडन किया. डीडीए ने कहा कि इस परियोजना को उपराज्यपाल ने क्रियान्वित किया था. आम आदमी पार्टी द्वारा द्वारका में एक नाले के सौंदर्यीकरण का वीडियो एक्स पर पोस्ट किए जाने के बाद यह बात सामने आई है. वीडियो में AAP ने दावा किया कि नाले के इस तरह के सौंदर्यीकरण को केवल अरविंद केजरीवाल ही कर सकते हैं.
डीडीए ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "इस एक्स पोस्ट में अरविंद केजरीवाल द्वारा नाले के सौंदर्यीकरण का आम आदमी पार्टी द्वारा किया गया दावा बिल्कुल झूठा है. यह कार्य उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के नेतृत्व में डीडीए द्वारा किया गया है. इसका उद्घाटन एलजी द्वारा फरवरी 2024 में ही किया गया था." प्राधिकरण ने कहा कि इतना ही नहीं बल्कि डीडीए द्वारा पूरे शहर में कई विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिनका श्रेय आप या किसी और को मिलना उचित नहीं है.
यही नहीं, पूरे शहर में DDA द्वारा विकास के अनेक कार्य किए जा रहे हैं जिसका श्रेय आम आदमी पार्टी अथवा किसी और द्वारा लेना उचित नहीं है।
— Delhi Development Authority (@official_dda) October 11, 2024
उस समय का X post स्वयं सत्य बयान करता है। pic.twitter.com/FCdankOabK
ये भी पढ़ें: