ETV Bharat / state

DDA के प्रीम‍ियम फ्लैट्स की जबरदस्त ड‍िमांड, 173 फ्लैट्स के लिए इतने हजार रज‍िस्‍ट्रेशन, जान‍िए खासियत - DDA Housing Scheme 2024 - DDA HOUSING SCHEME 2024

DDA Housing Scheme: डीडीए हाउसिंग स्कीम 2024 के लिए बुकिंग प्रक्रिया चल रही है. द्वारका स्थित DDA के प्रीम‍ियम फ्लैट्स के लिए बुधवार तक 2158 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है. जबकि फ्लैट्स की संख्या मात्र 173 है. जानिए, फ्लैट की खासियत....

DDA के प्रीम‍ियम फ्लैट्स की जबर्दस्‍त ड‍िमांड
DDA के प्रीम‍ियम फ्लैट्स की जबर्दस्‍त ड‍िमांड (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 12, 2024, 10:48 PM IST

नई द‍िल्‍ली: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की ओर से लॉन्‍च की गई तीन हाउसिंग स्कीम में बेचे जाने वाले फ्लैट्स की रज‍िस्‍ट्रेशन और बुकिंग प्रक्र‍िया जारी है. डीडीए ने अकेले दो हाउस‍िंग स्‍कीम सस्‍ता घर और मध्‍यमवर्गीय हाउस‍िंग स्‍कीम में 40,000 से ज्यादा फ्लैट बनाए हैं. वहीं, डीडीए की तीसरी योजना 'द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024' है, जो पूरी तरह से 'ई-ऑक्‍शन' बेस्‍ड ऑनलाइन स्‍कीम है. इस स्कीम में डीडीए ने कुल 173 फ्लैट बनाए हैं, जो प्रीमियम कैटेगरी वाले हैं. इसकी रजिस्ट्रेशन की आख‍िरी तारीख को एक द‍िन बढ़ाकर 17 सितंबर कर दिया गया है. आवेदक रजिस्ट्रेशन और अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (ईएमडी) यानी धरोहर राशि ऑनलाइन 17 सितंबर तक जमा कर सकेंगे.

DDA के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, द्वारका हाउसिंग स्कीम में बुधवार तक 2,158 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है, जबकि फ्लैट्स की संख्या मात्र 173 है. इस स्‍कीम में रजिस्ट्रेशन कराने के ल‍िए लोगों के पास अब 5 दिन बाकी हैं, जिसके चलते इन फ्लैटों के ल‍िए रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या में बड़ा इजाफा होने की संभावना है. इतनी संख्‍या में आवेदकों के रज‍िस्‍ट्रेशन कराने से ई-ऑक्‍शन के दौरान फ्लैट की कीमत र‍िजर्व बेस प्राइस से काफी ऊपर जा सकती है.

डीडीए की इस द्वारका स्कीम को भी रक्षाबंधन पर ही लॉन्च किया था. प्राध‍िकरण का सबसे महंगा प्रीमियम कैटेगरी का फ्लैट 'पेंटहाउस' है, जिसका रिजर्व बेस प्राइस 5 करोड़ 19 लाख रुपए है. वहीं, इस स्‍कीम में सुपर एचआईजी, एचआईजी और एमआईजी कैटेगरी के कुल 172 फ्लैट भी शामिल हैं, जिनकी कीमत भी करोड़ों में रखी हुई है. इन सभी फ्लैट्स को ई-ऑक्शन के जरिए ही आवेदक खरीद सकते हैं.

DDA का प्रीम‍ियम फ्लैट्स कुछ इस लुक में दिखेगा.
DDA का प्रीम‍ियम फ्लैट्स कुछ इस लुक में दिखेगा. (ETV Bharat)

173 फ्लैट की स्‍कीम में 5.19 करोड़ का 'पेंटहाउस' शाम‍िल: डीडीए ने अपनी द्वारका हाउस‍िंग स्‍कीम 2024 में बेचे जाने वाले सभी फ्लैटों के लिए रिजर्व बेस प्राइस तय किया है. डीडीए ने 'पेंटहाउस' का रिजर्व बेस प्राइस 5.19 करोड़ रुपए रखा है. यह 'पेंटहाउस' 5 बीएचके है. आवेदक को ई-ऑक्‍शन में इसको खरीदने के ल‍िए बोली र‍िजर्व बेस प्राइस से ₹200000 बढ़कर लगानी होगी. इस 'पेंटहाउस' को डीडीए ने द्वारका के सेक्टर 19 के फेज 2 में बनाया है जिसका कुल एर‍िया 424.767 स्क्वायर मीटर है जो पूरी तरीके से लग्जरियस है.

इन कैटेगरी के बने फ्लैट की इतनी कीमती न‍िर्धा‍र‍ित: चार सुपर एचआईजी फ्लैट्स भी बनाए गए हैं जो 4 बीएचके के हैं. इनकी रजिस्ट्रेशन फीस डीडीए ने 22 लाख रुपए तय की है. वहीं, 21 एचआईजी फ्लैट बनाए गए हैं जिनकी कीमत 2 करोड़ 10 लाख रुपए से लेकर 2 करोड़ 28 लाख रुपए के बीच रिजर्व बेस प्राइस रखी गई है. यह सभी फ्लैट्स 3BHK वाले हैं. इसके लिए आवेदक को अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट के तौर पर 15 लाख रुपए रजिस्ट्रेशन के दौरान ऑनलाइन फीस के रूप में जमा करना अनिवार्य है. इस रजिस्ट्रेशन फीस को जमा करने के बाद ही आवेदक आगे ई-ऑक्‍शन में शामिल हो सकते हैं. इसी तरह से द्वारका के सेक्टर 14 के फेज 2 में 98 फ्लैट एमआईजी बनाए गए हैं जिनकी कीमत 1 करोड़ 28 लाख से लेकर 1 करोड़ 47 लाख रुपए रिजर्व बेस प्राइस के तौर पर निर्धारित की गई है. इन सभी फ्लैटों की रजिस्ट्रेशन फीस 10 लाख रुपए रखी गई है.

ईएमडी जमा कराने को और म‍िलेगा ज्‍यादा वक्‍त: डीडीए की ओर से भले ही इन फ्लैटों की संख्या कम रखी गई हो, लेकिन आवेदकों की ओर से रजिस्ट्रेशन की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसको देखते हुए डीडीए ने धरोहर राशि जमा करने की रजिस्ट्रेशन की तारीख को एक दिन और बढ़ा कर लोगों को और मौका दे दिया है जिससे कि आवेदकों को और ज्यादा समय इस योजना में शामिल होने के लिए मिल सकेगा.

21 अगस्त से शुरू हुई थी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया: इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू हुई थी. वहीं, पूर्व में जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक फाइनल एप्लीकेशन सबमिशन की तारीख 19 सितंबर है जबकि ई-ऑक्‍शन के शेड्यूल की घोषणा 20 सितंबर को की जाएगी. इसके अलावा डीडीए ने द्वारका हाउस‍िंग स्‍कीम 2024 को लेकर पूर्व में घोषित किए गए शेड्यूल में अभी और किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है.

ये भी पढ़ें:

  1. पहले दिन लोगों ने खरीद डाले DDA के इतने फ्लैट्स, हाउसिंग स्कीम को मिला बंपर रिस्पांस
  2. डीडीए हाउसिंग स्कीम 2024: जल्द करें फ्लैट का रजिस्ट्रेशन, आज से शुरू हो रही है बुकिंग, जानिए कब तक चलेगी प्रक्रिया
  3. DDA दे रहा सस्ता मकान!, आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जान‍िए कहां मिलेगा सबसे सस्ता फ्लैट्स
  4. DDA फ्लैट्स खरीदने वालों के ल‍िए अच्‍छी खबर, इन फ्लैट्स पर म‍िलेगा 15 से 25 पर्सेंट तक ड‍िस्‍काउंट, जानें
  5. द्वारका में आपके लिए DDA लेकर आया पेंटहाउस, जानिए, HIG, MIG की कीमत

नई द‍िल्‍ली: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की ओर से लॉन्‍च की गई तीन हाउसिंग स्कीम में बेचे जाने वाले फ्लैट्स की रज‍िस्‍ट्रेशन और बुकिंग प्रक्र‍िया जारी है. डीडीए ने अकेले दो हाउस‍िंग स्‍कीम सस्‍ता घर और मध्‍यमवर्गीय हाउस‍िंग स्‍कीम में 40,000 से ज्यादा फ्लैट बनाए हैं. वहीं, डीडीए की तीसरी योजना 'द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024' है, जो पूरी तरह से 'ई-ऑक्‍शन' बेस्‍ड ऑनलाइन स्‍कीम है. इस स्कीम में डीडीए ने कुल 173 फ्लैट बनाए हैं, जो प्रीमियम कैटेगरी वाले हैं. इसकी रजिस्ट्रेशन की आख‍िरी तारीख को एक द‍िन बढ़ाकर 17 सितंबर कर दिया गया है. आवेदक रजिस्ट्रेशन और अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (ईएमडी) यानी धरोहर राशि ऑनलाइन 17 सितंबर तक जमा कर सकेंगे.

DDA के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, द्वारका हाउसिंग स्कीम में बुधवार तक 2,158 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है, जबकि फ्लैट्स की संख्या मात्र 173 है. इस स्‍कीम में रजिस्ट्रेशन कराने के ल‍िए लोगों के पास अब 5 दिन बाकी हैं, जिसके चलते इन फ्लैटों के ल‍िए रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या में बड़ा इजाफा होने की संभावना है. इतनी संख्‍या में आवेदकों के रज‍िस्‍ट्रेशन कराने से ई-ऑक्‍शन के दौरान फ्लैट की कीमत र‍िजर्व बेस प्राइस से काफी ऊपर जा सकती है.

डीडीए की इस द्वारका स्कीम को भी रक्षाबंधन पर ही लॉन्च किया था. प्राध‍िकरण का सबसे महंगा प्रीमियम कैटेगरी का फ्लैट 'पेंटहाउस' है, जिसका रिजर्व बेस प्राइस 5 करोड़ 19 लाख रुपए है. वहीं, इस स्‍कीम में सुपर एचआईजी, एचआईजी और एमआईजी कैटेगरी के कुल 172 फ्लैट भी शामिल हैं, जिनकी कीमत भी करोड़ों में रखी हुई है. इन सभी फ्लैट्स को ई-ऑक्शन के जरिए ही आवेदक खरीद सकते हैं.

DDA का प्रीम‍ियम फ्लैट्स कुछ इस लुक में दिखेगा.
DDA का प्रीम‍ियम फ्लैट्स कुछ इस लुक में दिखेगा. (ETV Bharat)

173 फ्लैट की स्‍कीम में 5.19 करोड़ का 'पेंटहाउस' शाम‍िल: डीडीए ने अपनी द्वारका हाउस‍िंग स्‍कीम 2024 में बेचे जाने वाले सभी फ्लैटों के लिए रिजर्व बेस प्राइस तय किया है. डीडीए ने 'पेंटहाउस' का रिजर्व बेस प्राइस 5.19 करोड़ रुपए रखा है. यह 'पेंटहाउस' 5 बीएचके है. आवेदक को ई-ऑक्‍शन में इसको खरीदने के ल‍िए बोली र‍िजर्व बेस प्राइस से ₹200000 बढ़कर लगानी होगी. इस 'पेंटहाउस' को डीडीए ने द्वारका के सेक्टर 19 के फेज 2 में बनाया है जिसका कुल एर‍िया 424.767 स्क्वायर मीटर है जो पूरी तरीके से लग्जरियस है.

इन कैटेगरी के बने फ्लैट की इतनी कीमती न‍िर्धा‍र‍ित: चार सुपर एचआईजी फ्लैट्स भी बनाए गए हैं जो 4 बीएचके के हैं. इनकी रजिस्ट्रेशन फीस डीडीए ने 22 लाख रुपए तय की है. वहीं, 21 एचआईजी फ्लैट बनाए गए हैं जिनकी कीमत 2 करोड़ 10 लाख रुपए से लेकर 2 करोड़ 28 लाख रुपए के बीच रिजर्व बेस प्राइस रखी गई है. यह सभी फ्लैट्स 3BHK वाले हैं. इसके लिए आवेदक को अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट के तौर पर 15 लाख रुपए रजिस्ट्रेशन के दौरान ऑनलाइन फीस के रूप में जमा करना अनिवार्य है. इस रजिस्ट्रेशन फीस को जमा करने के बाद ही आवेदक आगे ई-ऑक्‍शन में शामिल हो सकते हैं. इसी तरह से द्वारका के सेक्टर 14 के फेज 2 में 98 फ्लैट एमआईजी बनाए गए हैं जिनकी कीमत 1 करोड़ 28 लाख से लेकर 1 करोड़ 47 लाख रुपए रिजर्व बेस प्राइस के तौर पर निर्धारित की गई है. इन सभी फ्लैटों की रजिस्ट्रेशन फीस 10 लाख रुपए रखी गई है.

ईएमडी जमा कराने को और म‍िलेगा ज्‍यादा वक्‍त: डीडीए की ओर से भले ही इन फ्लैटों की संख्या कम रखी गई हो, लेकिन आवेदकों की ओर से रजिस्ट्रेशन की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसको देखते हुए डीडीए ने धरोहर राशि जमा करने की रजिस्ट्रेशन की तारीख को एक दिन और बढ़ा कर लोगों को और मौका दे दिया है जिससे कि आवेदकों को और ज्यादा समय इस योजना में शामिल होने के लिए मिल सकेगा.

21 अगस्त से शुरू हुई थी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया: इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू हुई थी. वहीं, पूर्व में जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक फाइनल एप्लीकेशन सबमिशन की तारीख 19 सितंबर है जबकि ई-ऑक्‍शन के शेड्यूल की घोषणा 20 सितंबर को की जाएगी. इसके अलावा डीडीए ने द्वारका हाउस‍िंग स्‍कीम 2024 को लेकर पूर्व में घोषित किए गए शेड्यूल में अभी और किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है.

ये भी पढ़ें:

  1. पहले दिन लोगों ने खरीद डाले DDA के इतने फ्लैट्स, हाउसिंग स्कीम को मिला बंपर रिस्पांस
  2. डीडीए हाउसिंग स्कीम 2024: जल्द करें फ्लैट का रजिस्ट्रेशन, आज से शुरू हो रही है बुकिंग, जानिए कब तक चलेगी प्रक्रिया
  3. DDA दे रहा सस्ता मकान!, आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जान‍िए कहां मिलेगा सबसे सस्ता फ्लैट्स
  4. DDA फ्लैट्स खरीदने वालों के ल‍िए अच्‍छी खबर, इन फ्लैट्स पर म‍िलेगा 15 से 25 पर्सेंट तक ड‍िस्‍काउंट, जानें
  5. द्वारका में आपके लिए DDA लेकर आया पेंटहाउस, जानिए, HIG, MIG की कीमत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.