लखनऊ : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निजी सचिव ने लखनऊ में एफआईआर दर्ज कराई है. आरोप है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक में कई अकाउंट केशव प्रसाद मौर्य के नाम से चल रहे हैं, जिनमें डिप्टी सीएम के प्रति लोगों को गुमराह किया जा रहा है. डिप्टी सीएम के निजी सचिव की शिकायत पर एफआईआर दर्जकर साइबर क्राइम थाने ने फेसबुक के इन अकाउंट्स की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है.
डिप्टी सीएम की छवि हो रही धूमिल : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निजी सचिव धारेंद्र कुमार ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके अनुसार, यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नाम का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर कुछ फर्जी फेसबुक पेज से लोगों को गुमराह किया जा रहा है. कई बार डिप्टी सीएम द्वारा ऐसे पेज और पोस्ट न करने को लेकर हिदायत दी जा चुकी है. बावजूद इसके ये पेज लगातार संचालित किए जा रहे हैं, जिससे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की छवि धूमिल हो रही है.
जांच अधिकारी ब्रजेश कुमार यादव ने बताया कि, डिप्टी सीएम के निजी सचिव द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. निजी सचिव ने जो भी फर्जी फेसबुक पेज बताए हैं उनकी जांच कर उन्हें डिलीट कराया जा रहा है. बता दें, इससे पहले बीते वर्ष सितंबर माह में केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य की फेसबुक आईडी हैक कर ली गई थी. इतना ही नहीं उस फेसबुक अकाउंट से अश्लील फोटो भी पोस्ट की गई थी.