मंडी: जिला मंडी के तहत निर्माणाधीन किरतपुर-मनाली फोरलेन के कार्य को पूरा कराने के लिए जल्द एनएचएआई अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी. इस बैठक के दौरान एनएचएआई अधिकारियों को फोरलेन के कार्य को जल्द पूरा करने के सख्ती से निर्देश दिए जाएंगे, ताकि लोगों को और अधिक लंबे समय तक परेशानियों को सामना करना पड़े. यह बात मंडी जिले के नए उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कार्यभार संभालने के 6ठें दिन मीडिया से औपचारिक वार्ता के दौरान कही. इस वार्ता के दौरान उन्होंने मंडी जिले को लेकर अपनी प्राथमिकताएं भी गिनवाई. उन्होंने कहा कि मंडी जिले में शिक्षा, महिला व बाल विकास के साथ ठोस कचरा प्रबंधन उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं.
वेरिफिकेशन रिपोर्ट के बाद मिलेगा मुआवजा: इस मौके पर मीडिया द्वारा रेस्टोरेशन और आपदा प्रभावितों के मुआवजे को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने कहा कि जिले में सभी आपदा प्रभावितों को मुआवजा दिया जाएगा. प्रदेश सरकार के स्पेशल रिलीफ पैकेज से जिला के अधिकतर प्रभावितों को राहत पहुंचा दी गई है. वेरिफिकेशन के चलते कुछ प्रभावितों को मुआवजा नहीं मिल पाया था. वेरिफिकेशन की रिपोर्ट उन तक पहुंच गई है, बचे हुए प्रभावितों को भी जल्द मुआवजा दे दिया जाएगा.
बता दें कि अपूर्व देवगन भारतीय प्रशासनिक सेवा 2015 बैच के प्रशासनिक अधिकारी हैं. इससे पहले अपूर्व देवगन जिला चंबा में बतौर डीसी अपनी सेवाएं दे रहे थे. अपूर्व देवगन मंडी जिले के 41वें डीसी हैं. डीसी अपूर्व देवगन हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में बतौर सदस्य सचिव सेवाएं देने के साथ एसडीएम बंजार, करसोग व अतिरिक्त उपायुक्त शिमला भी रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Mandi Pandoh Dam: पर्यटकों को नहीं होंगे पंडोह डैम के दीदार, सुरक्षा के चलते डैम के पास नहीं बनेगा कीरतपुर-मनाली फोरलेन