धनबाद: धनबाद: गोविंदपुर और निरसा के जीटी रोड पर लोगों को लगातार सड़क जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. जीटी रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग जा रही है. जिसको लेकर शनिवार को डीसी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक समाहरणालय के सभागार में हुई.
बैठक में डीसी ने गोविंदपुर और निरसा में जाम, बैंक मोड़ फ्लाईओवर और सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए संबंधित विभाग को अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. गोविंदपुर में जाम को लेकर उपायुक्त ने एनएचएआई को सर्विस रोड के अधूरे निर्माण को जल्द पूरा करने, सर्विस रोड से अतिक्रमण हटाने, गोविंदपुर थाना के पास सर्विस रोड पर खड़ी गाड़ियों को हटाने और सड़क पर साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. वहीं निरसा में नेशनल हाईवे पर लगने वाले जाम को लेकर डीसी ने एनएचएआई को सर्विस रोड से अतिक्रमण हटाने और अधूरे निर्माण को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.
डीसी ने कहा कि नेशनल हाईवे के गोविंदपुर और निरसा में सड़क जाम एक बड़ी समस्या बन गई है. इसका मुख्य कारण एनएचएआई द्वारा आधा-अधूरा सर्विस लेन का निर्माण, एनएचएआई की सड़क पर अतिक्रमण और उचित साइनेज नहीं लगाना है. सड़क जाम के साथ-साथ आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं. एनएचएआई को इसकी गंभीरता को समझना चाहिए और अधूरे निर्माण कार्य और सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में ठोस कदम उठाना चाहिए. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की जाएगी.
साथ ही डीसी ने नगर निगम को सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं को लेकर ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि लोग अपने पालतू पशुओं को सड़क पर छोड़ देते हैं. जो पैदल चलने वालों और वाहन चालकों के लिए खतरा साबित हो रहे हैं. उन्होंने सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़ने और पशु मालिक पर "सार्वजनिक उपद्रव" फैलाने के लिए जुर्माना लगाने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
बैठक के दौरान उपायुक्त ने गोविंदपुर और फकीरडीह में सड़क दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को तत्काल मुआवजा देने और 8 लेन सड़क पर बंद पड़े कुछ स्ट्रीट लाइट को जल्द चालू करने का भी निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें- धनबाद में जीटी रोड पर भीषण हादसा, दो हाइवा की भीषण टक्कर में एक शख्स की मौत - Road Accident in dhanbad
धनबाद में जीटी रोड पर हादसा, पहले कार से टकराया शख्स, फिर ट्रक ने कुचला, लोगों ने किया सड़क जाम
धनबाद जीटी रोड पर हादसा, तीन बाइक की आपस में टक्कर, एक की मौत 6 घायल