ETV Bharat / state

नॉमिनेशन के एक दिन पहले सीता सोरेन पहुंची गुरुजी के आवास, बसंत सोरेन से की मुलाकात, कही ये बात - Lok Sabha Election 2024

Sita Soren met Basant Soren in Dumka. बीजेपी प्रत्याशी और शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन नॉमिनेशन से एक दिन पहले शिबू सोरेन के आवास पर पहुंची. यहां उन्होंने बंसत सोरेन से मुलाकात की.

Lok Sabha Election 2024
सीता सोरेन (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 9, 2024, 5:26 PM IST

Updated : May 9, 2024, 6:17 PM IST

सीता सोरेन का बयान (वीडियो- ईटीवी भारत)

दुमका: भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन आज अचानक दुमका के खिजुरिया गांव स्थित शिबू सोरेन के आवास पहुंची. यहां उनकी मुलाकात झारखंड सरकार के मंत्री बसंत सोरेन से हुई. हालांकि सीता सोरेन ने इसे ज्यादा तूल नहीं दिया बल्कि यह कहा कि यह मेरा घर है, मैंने बनवाया है. इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि 10 मई को वह नॉमिनेशन करेंगी. इस मौके पर भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद होंगे.

गुरुजी आवास में दी जानकारी

भारतीय जनता पार्टी से दुमका लोकसभा की उम्मीदवार और शिबू सोरेन की बड़ी पुत्रवधू सीता सोरेन सदर प्रखंड के खिजुरिया गांव स्थित गुरुजी के आवास पर पहुंची. घर पर पहले से स्थानीय विधायक और झारखंड सरकार के पथ निर्माण मंत्री बसंत सोरेन मौजूद थे, जहां दोनों की मुलाकात हुई. आवास से बाहर निकलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीता सोरेन ने कहा कि यह मेरा घर है और मैंने इसे बनवाया है. उन्होंने बताया कि बसंत सोरेन से मुलाकात हुई. हालांकि वह इस सवाल को वह टाल गईं कि बसंत सोरेन से उनकी क्या बातें हुईं.

सीता सोरेन ने जानकारी दी कि वह 10 मई को नॉमिनेशन करेंगी. इस मौके पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद होंगे. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी रहेंगे.

पहले नॉमिनेशन फिर सभा

सीता सोरेन ने बताया कि दिन के लगभग 11:00 बजे वह समाहरणालय नामांकन के लिए जाएगी. फिर दुमका शहर के यज्ञ मैदान में एक चुनावी सभा है, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी लोगों को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें:

JMM ने सीता सोरेन को दी नसीहत, कहा- झामुमो ही अपना घर, सितंबर-अक्टूबर तक इसी घर में आना है, इसलिए अमर्यादित बयानबाजी से बचें - Lok Sabha Election 2024

दुमका में झामुमो और भाजपा प्रत्याशी के बीच जुबानी तल्खी, एक ने धमकी दी तो दूसरे ने कहा- गीदड़ भभकी से डर नहीं - Lok Sabha Election 2024

सीता सोरेन का बयान (वीडियो- ईटीवी भारत)

दुमका: भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन आज अचानक दुमका के खिजुरिया गांव स्थित शिबू सोरेन के आवास पहुंची. यहां उनकी मुलाकात झारखंड सरकार के मंत्री बसंत सोरेन से हुई. हालांकि सीता सोरेन ने इसे ज्यादा तूल नहीं दिया बल्कि यह कहा कि यह मेरा घर है, मैंने बनवाया है. इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि 10 मई को वह नॉमिनेशन करेंगी. इस मौके पर भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद होंगे.

गुरुजी आवास में दी जानकारी

भारतीय जनता पार्टी से दुमका लोकसभा की उम्मीदवार और शिबू सोरेन की बड़ी पुत्रवधू सीता सोरेन सदर प्रखंड के खिजुरिया गांव स्थित गुरुजी के आवास पर पहुंची. घर पर पहले से स्थानीय विधायक और झारखंड सरकार के पथ निर्माण मंत्री बसंत सोरेन मौजूद थे, जहां दोनों की मुलाकात हुई. आवास से बाहर निकलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीता सोरेन ने कहा कि यह मेरा घर है और मैंने इसे बनवाया है. उन्होंने बताया कि बसंत सोरेन से मुलाकात हुई. हालांकि वह इस सवाल को वह टाल गईं कि बसंत सोरेन से उनकी क्या बातें हुईं.

सीता सोरेन ने जानकारी दी कि वह 10 मई को नॉमिनेशन करेंगी. इस मौके पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद होंगे. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी रहेंगे.

पहले नॉमिनेशन फिर सभा

सीता सोरेन ने बताया कि दिन के लगभग 11:00 बजे वह समाहरणालय नामांकन के लिए जाएगी. फिर दुमका शहर के यज्ञ मैदान में एक चुनावी सभा है, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी लोगों को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें:

JMM ने सीता सोरेन को दी नसीहत, कहा- झामुमो ही अपना घर, सितंबर-अक्टूबर तक इसी घर में आना है, इसलिए अमर्यादित बयानबाजी से बचें - Lok Sabha Election 2024

दुमका में झामुमो और भाजपा प्रत्याशी के बीच जुबानी तल्खी, एक ने धमकी दी तो दूसरे ने कहा- गीदड़ भभकी से डर नहीं - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 9, 2024, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.