ETV Bharat / state

डीएवी नेशनल गेम्स में डीएवी बरकाकाना का जलवा, विजेता टीम का रामगढ़ में इस तरह हुआ स्वागत - DAV NATIONAL GAMES

डीएवी नेशनल गेम्स में डीएवी पब्लिक स्कूल बरकाकाना के बच्चों ने परचम लहराया है. रामगढ़ लौटने पर टीम का स्कूल में भव्य स्वागत किया गया.

Celebration In DAV Barkakana
मेडल और शिल्ड के साथ बरकाकाना डीएवी स्कूल के बच्चे. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 6, 2024, 9:45 PM IST

रामगढ़: नई दिल्ली में आयोजित डीएवी नेशनल गेम्स में बरकाकाना डीएवी के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया. विभिन्न स्पर्धाओं में मेडल और ट्रॉफी जीतकर रामगढ़ लौटने के बाद स्कूल परिवार की ओर से विजेता खिलाड़ियों का ढोल-नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया गया.

रामगढ़ के डीएवी बरकाकाना स्कूल के बच्चों ने ओवरऑल आठ स्वर्ण पदक, दो रजत पदक और आठ का कांस्य पदक जीता है. डीएवी बरकाकाना की अंडर-14 टीम राष्ट्रीय स्तर पर विजेता बनी और रामगढ़ सहित पूरे झारखंड का नाम रोशन किया है.

डीएवी नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन के बाद लौटने पर स्कूल में बच्चों का स्वागत करते शिक्षक और प्रिंसिपल का बयान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

डीएवी बरकाकाना टीम में कुल 52 सदस्य हैं. डीएवी नेशनल गेम्स में ट्रॉफी और मेडल जीतकर लौटने पर स्कूल में पूरी टीम का भव्य स्वागत किया गया. बच्चों के स्वागत में बैंड बजाया गया. साथ ही माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर उनका अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर आतिशबाजी भी की गई. यह बच्चों के लिए यादगार क्षण बन गया. टीम के सबसे कम उम्र के सदस्य आर्यन वर्ग तृतीय के विद्यार्थी हैं. आर्यन ने कराटे में स्वर्ण पदक जीता है.

साथ ही डीएवी बरकाकाना की टीम अंडर-14 प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर विजेता बनी हैं. डीएवी बरकाकाना के इतिहास में यह सुनहरा अवसर है जब डीएवी के राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में डीएवी बरकाकाना के बच्चों ने एक नया प्रतिमान गढ़ा है.

बच्चों की इस उपलब्धि पर डीएवी बरकाकाना के प्रिंसिपल मो. मुस्तफा मजिद ने खुशी जताते हुए कहा कि यह सम्मान हमारे बच्चों के साथ-साथ हम सभी का है. हमारा हरसंभव प्रयास होता है कि डीएवी बरकाकाना का परचम हमेशा लहराता रहे. विद्यालय के बच्चों की प्रतिभा के बदौलत आज विद्यालय परिवार गर्व महसूस कर रहा है.

स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 21 राज्यों के बच्चे शामिल हुए थे. प्रतियोगिता में हर तरह के खेल का आयोजन किया गया था. उसमें से डीएवी बरकाकाना के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि खेल में भी बच्चे अपना करियर बना सकते हैं. विद्यार्थियों के जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी एक अभिन्न हिस्सा है.

ये भी पढ़ें-

बरकाकाना डीएवी स्कूल में दिखी राजस्थान की संस्कृति की झलक, राजस्थानी लोक गीत पर कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत कर मोहा मन

झारखंड को मिली चार नेशनल स्पोर्ट्स इवेंट की मेजबानी, स्कूली खेल प्रतियोगिता में 45 टीमें लेंगी भाग

68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता, अंडर-17 राष्ट्रीय बालिका हॉकी चैंपियनशिप में झारखंड टीम बनी विजेता

रामगढ़: नई दिल्ली में आयोजित डीएवी नेशनल गेम्स में बरकाकाना डीएवी के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया. विभिन्न स्पर्धाओं में मेडल और ट्रॉफी जीतकर रामगढ़ लौटने के बाद स्कूल परिवार की ओर से विजेता खिलाड़ियों का ढोल-नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया गया.

रामगढ़ के डीएवी बरकाकाना स्कूल के बच्चों ने ओवरऑल आठ स्वर्ण पदक, दो रजत पदक और आठ का कांस्य पदक जीता है. डीएवी बरकाकाना की अंडर-14 टीम राष्ट्रीय स्तर पर विजेता बनी और रामगढ़ सहित पूरे झारखंड का नाम रोशन किया है.

डीएवी नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन के बाद लौटने पर स्कूल में बच्चों का स्वागत करते शिक्षक और प्रिंसिपल का बयान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

डीएवी बरकाकाना टीम में कुल 52 सदस्य हैं. डीएवी नेशनल गेम्स में ट्रॉफी और मेडल जीतकर लौटने पर स्कूल में पूरी टीम का भव्य स्वागत किया गया. बच्चों के स्वागत में बैंड बजाया गया. साथ ही माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर उनका अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर आतिशबाजी भी की गई. यह बच्चों के लिए यादगार क्षण बन गया. टीम के सबसे कम उम्र के सदस्य आर्यन वर्ग तृतीय के विद्यार्थी हैं. आर्यन ने कराटे में स्वर्ण पदक जीता है.

साथ ही डीएवी बरकाकाना की टीम अंडर-14 प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर विजेता बनी हैं. डीएवी बरकाकाना के इतिहास में यह सुनहरा अवसर है जब डीएवी के राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में डीएवी बरकाकाना के बच्चों ने एक नया प्रतिमान गढ़ा है.

बच्चों की इस उपलब्धि पर डीएवी बरकाकाना के प्रिंसिपल मो. मुस्तफा मजिद ने खुशी जताते हुए कहा कि यह सम्मान हमारे बच्चों के साथ-साथ हम सभी का है. हमारा हरसंभव प्रयास होता है कि डीएवी बरकाकाना का परचम हमेशा लहराता रहे. विद्यालय के बच्चों की प्रतिभा के बदौलत आज विद्यालय परिवार गर्व महसूस कर रहा है.

स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 21 राज्यों के बच्चे शामिल हुए थे. प्रतियोगिता में हर तरह के खेल का आयोजन किया गया था. उसमें से डीएवी बरकाकाना के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि खेल में भी बच्चे अपना करियर बना सकते हैं. विद्यार्थियों के जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी एक अभिन्न हिस्सा है.

ये भी पढ़ें-

बरकाकाना डीएवी स्कूल में दिखी राजस्थान की संस्कृति की झलक, राजस्थानी लोक गीत पर कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत कर मोहा मन

झारखंड को मिली चार नेशनल स्पोर्ट्स इवेंट की मेजबानी, स्कूली खेल प्रतियोगिता में 45 टीमें लेंगी भाग

68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता, अंडर-17 राष्ट्रीय बालिका हॉकी चैंपियनशिप में झारखंड टीम बनी विजेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.