दौसा: जिला पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने मंडावर थाना प्रभारी रामनिवास मीना को शुक्रवार को लाइन में बुलाकर छुट्टी पर भेज दिया. उस थाने का अतिरिक्त चार्ज डीएसटी इंचार्ज चंद्रशेखर शर्मा को सौंपा है. दरअसल, गुरुवार को जिले की मंडावर थाना पुलिस मारपीट के मामले में फरार चल रहे आरोपियों का पीछा कर रही थी. इस दौरान मंडावर थाना पुलिस अलवर जिले की सीमा में प्रवेश कर गई. इस बीच भाग रहे बदमाशों की कार अलवर जिले के खेड़ा मंगलसिंह गांव के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में कार सवार दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि, उनकी जान बच गई.
मामले में गुमराह करती रही पुलिस: इस मामले में मीडियाकर्मियों ने जब मंडावर थाना प्रभारी रामनिवास मीना से जानकारी लेनी चाही, लेकिन उन्होंने इस घटना को अलवर जिले के रैणी थाने का बता दिया और कहा कि मंडावर थाना पुलिस का इस मामले से कोई लेना देना नहीं है. उनके खिलाफ रैणी थाने में ही मुकदमा दर्ज था, हमारी गाड़ी तो दूसरी जगह गई थी. वहीं, जब इस मामले की अधिक जांच पड़ताल के लिए अलवर जिले के रैणी थाना प्रभारी प्रेमलता से बात की तो उन्होंने बताया कि कार पलटने की घटना हुई थी. कार में सवार बदमाश घायल हो गए थे. रैणी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके पर दुर्घटनाग्रस्त कार पड़ी हुई थी. मंडावर थाना पुलिस दोनों घायलों को अपने साथ ले जा चुकी थी. घायल हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ रैणी थाने में कोई प्रकरण दर्ज नहीं है. इस मामले में जिले की मंडावर थाना पुलिस की बड़ी चूक सामने आई थी.
थानाधिकारी का स्थानीय विधायक से भी था विवाद: मंडावर थाना प्रभारी रामनिवास मीना को छुट्टी पर भेजने के पीछे एक वजह महुवा विधायक राजेंद्र मीना को भी माना जा रहा है. विधायक के करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों इंस्पेक्टर रामनिवास मीना को मंडावर थाने से हटाने को लेकर विधायक जयपुर रेंज आईजी से भी मिले थे. फिलहाल डीएसटी इंचार्ज चंद्रशेखर शर्मा ने मंडावर थाने का बतौर इंचार्ज कार्यभार संभाल लिया है.