दौसा. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश किया. जिसमें दौसा जिले वासियों को भी बजट में कई बड़ी सौगातें मिली हैं. जिसमें जिले में एक ट्रॉमा सेंटर, कॉलेज, एसडीएम कार्यालय, स्पोर्ट्स एकडमी सहित प्रसिद्ध तीर्थस्थल मेहंदीपुर बालाजी के विकास को लेकर घोषणा की गई है. साथ ही दौसा विधानसभा को छोड़कर बांदीकुई, सिकराय, लालसोट और महुवा विधानसभा में 5 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण करवाने की घोषणा भी की है.
बजट में 300 करोड़ की लागत से प्रदेश के 20 बड़े तीर्थस्थलों के विकास की घोषणा की गई. इसमें दौसा जिले का प्रसिद्ध आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी भी शामिल है. वहीं वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा पेश किए गए बजट में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है. जिसमें दौसा की चार विधानसभा लालसोट, बांदीकुई, सिकराय और महुवा में वित्त मंत्री ने बंपर घोषणा की है. वहीं दौसा विधानसभा में एक भी घोषणा नहीं की गई. ऐसे में बजट घोषणा में दौसा विधानसभा की अनदेखी को बीजेपी की हार से जोड़कर भी देखा जा रहा है. जबकि इन चारों विधानसभाओं में भाजपा के प्रत्याशी चुनाव जीते हैं.
पढ़ें: भजनलाल सरकार ने की सौगातों की बौछार, यहां जानें बजट की 15 बड़ी घोषणाएं - Rajasthan Budget 2024
बांदीकुई विधानसभा में होंगे ये विकास कार्य: बजट घोषणा में बताया गया कि प्रदेश में 10 नए ट्रॉमा सेंटर बनेंगे. जिसमें दौसा के कोलाना में एक ट्रॉमा सेंटर स्थापित होग. वहीं बांदीकुई में पॉलिटेक्निक कॉलेज की घोषणा की गई. जिससे कॉलेज तैयार होने के बाद स्थानीय स्टूडेंट्स को अब टेक्निकल एजुकेशन की सुविधा के लिए जयपुर अलवर का रुख नहीं करना पड़ेगा. साथ ही विधानसभा क्षेत्र में 20-20 हैंडपंप और 10-10 ट्यूबवेल निर्माण की घोषणा की गई. इसके साथ ही बांदीकुई में रेलवे ओवर ब्रिज के भांवता में 220 केवी ग्रिड स्टेशन की घोषणा की है. वहीं बांदीकुई में उपभोक्ता कैंप कोर्ट की घोषणा की गई है.
लालसोट विधानसभा में हुई बंपर घोषणा: वहीं बजट घोषणा में राहुवास में एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा की गई है. साथ ही लालसोट नगर पालिका को नगर परिषद में क्रम्मोनत किया गया है. वहीं रामगढ़ पचवारा में कृषि मंडी, बिछा में एनिकट निर्माण, लालसोट के श्यामपुरा में पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करने और लालसोट से खटवा तक रोड़ निर्माण को घोषणा की है.
सिकराय में खुलेगा कन्या महाविद्यालय: वहीं सिकराय विधानसभा के उदयपुरा में 220 केवी ग्रिड स्टेशन, सिकंदरा से गैरोटा 15 किलोमीटर और आलुदा से पपलाज तक सड़क निर्माण की घोषणा की है. इसी के साथ लंबे से समय से क्षेत्र वासियों की मांग रही सिकंदरा में स्टोन मंडी की घोषणा की गई है. वहीं सिकराय में कन्या विद्यालय, सिकराय कॉलेज को पीजी में क्रमोन्नत, सिकराय में एससी बालिका छात्रावास की घोषणा की गई है.
महुवा के मंडावर में खुलेगा पीएचईडी एईएन कार्यालय: महुवा विधानसभा के मंडावर में पीएचईडी एईएन कार्यालय खोलने की घोषणा की गई है. साथ ही महुवा में आयुर्वेद, योग प्राकृतिक चिकित्सा कॉलेज खुलेगा. वहीं महुवा में वर्तमान में संचालित केंद्रीय बस स्टैंड अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इस दौरान बस स्टैंड पर अत्याधुनिक सुविधाओं में विस्तार करते हुए यात्रियों के ठहरने और बैठने के लिए कुर्सियां, वेटिंग हॉल, रोशनी, पानी सहित कई आवश्यक मूलभूत सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाएगी. वहीं लोटवाड़ा और सालिमपुर में 33 और 11 केवी जीएसएस का निर्माण होगा. नगर पालिका महुवा को उच्च श्रेणी सी में क्रमोन्नत किया गया है. इसी प्रकार महुवा विधानसभा में कुल 14 घोषणाएं की हैं.
दौसा विधानसभा की हुई अनदेखी: बजट घोषणा के दौरान दौसा विधानसभा वासियों को वित्त मंत्री ने मायूस कर दिया. यहां से वित्त मंत्री ने बजट घोषणा के दौरान सिर्फ कुंडल में अस्पताल के भवन निर्माण की घोषणा की है. बता दें कि जिले की बांदीकुई, सिकराय, लालसोट और महुवा में भाजपा के विधायक हैं. वहीं दौसा में विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. माना जा रहा है कि इसी के चलते दौसा की अनदेखी की गई है.